उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सावन मास में मेवाड़ में जगह-जगह कावड़ यात्रा की तैयारियां जोरो पर है। गोगुंदा के वास पंचायत क्षेत्र में भी आगामी 22 जुलाई को कावड़ यात्रा निकलेगी।Kawad Yatra Vakleshwar Mahadev
श्री वाकलेश्वर महादेव कावड़ यात्रा संघ, वाकल से जुड़े शिव भक्त सत्रहवीं कावड़ यात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में लगे हुए है। 22 जुलाई को सुबह 10 बजे से सत्रहवीं कावड़ यात्रा झर महादेव मंदिर से शुरू होगी। कावड़ में जल भरकर कावड़िये समीजा, बडला बस स्टैंड, खांबिया, वीरपुरा और वास से होते हुए नृसिंहपुरा स्थित वाकलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। यहां पर कावड़िये महादेव जी का जलाभिषेक करेंगे। Kawad Yatra Vakleshwar Mahadev
क्षेत्र में अभी से दिख रहा धार्मिक उत्साह
इस कावड़ यात्रा को लेकर गोगुंदा तहसील क्षेत्र के वास पंचायत क्षेत्र में शिव भक्तों में उत्साह बना हुआ है। शिव भक्त इस आयोजन को सफल बनाने क्षेत्र में संपर्क करने के साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण भी दे रहे है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



