बाघेरी का नाका पर 3 फीट की चादर, झाड़ोल में नदी नाले उफान पर, टीडी बांध छलका
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बीती रात और सावन के पहले सोमवार को उदयपुर संभाग सहित प्रदेश में कई जगह भारी और अति भारी बारिश का दौर चला। पिछले 24 घंटो में उदयपुर शहर में करीब साढ़े तीन इंच बारिश हुई है। राजसमंद जिले में स्थित बाघेरी का नाका पर तीन फीट की चादर चलने के साथ ही नंदसमंद में आवक तेज हो गई है। राजसमंद जिले के मचींद में एक कार तेज बहाव के चलते नाले में बह गई। 24 घंटो में कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। सर्वाधिक बारिश खातोली, कोटा में 198 मिमी, पश्चिमी राज के पाली में 167 मिमी दर्ज की गई है। rain in udaipur, Car swept away in Rajsamand heavy rain red alert in rajasthan
उदयपुर शहर में आज सोमवार को भी दोपहर तक रूक रूक कर बारिश का दौर बना रहा। कैचमेंट में तेज बारिश से सीसारमा नदी में फिर से बहाव तेज हो गया है। सीसारमा नदी में आज सात फीट का बहाव होने से पीछोला में आवक तेज हो गई है। पीछोला का जलस्तर अभी 11 फीट के मुकाबले करीब 9 फीट है जबकि स्वरूपसागर लिंक नहर से आ रहे पानी से फतहसागर का जलस्तर 8 फीट से अधिक हो चुका है। वीडियो पर क्लिक कर देखें नाला बना हाईवे, बह गयी कार:-
हाईवे पर भरा पानी, नाले में बही कार
तेज बारिश से उदयपुर-राजसमंद हाइवे पर जगह जगह पानी भरने से आज भी वाहन चालकों को काफी परेशान होना पड़ा। मचींद में एक कार पानी के तेज बहाव के साथ नाले में बह गई। पसूंद के पास एक बार पानी में आधी डूब गई। झाड़ोल क्षेत्र में तेज बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। उदयपुर-झाड़ोल हाईवे पर भी जगह जगह रोड पर नदियां बहती नजर आयी और कुछ जगह पहाड़ों से मलबा और पत्थर भी पानी के साथ हाइवे पर आ गिरे। उदयपुर सलूंबर रोड पर भी पानी भरने से वाहन चालक परेशान रहे।

पिछले 24 घंटों में उदयपुर संभाग में यहां हुई तेज बारिश
उदयपुर शहर 87 मिलीमीटर, उदयसागर 65, ओगणा 64, झाड़ोल 47, सलूंबर 70, सेमारी 67, झल्लारा 109, देवगढ़ राजसमंद 114,आमेट 63, नदंसमंद 60, कुंभलगढ़ 57, खमनोर 54, चित्तौड़ भैसरोड़गढ़ 92, बड़ी सादड़ी 80, बांसवाड़ा माही बांध 146, घाटोल 97, भूंगड़ा 95, डूंगरपुर आसपुर 121, बनकोड़ा 96, गणेशपुर 90 मिलीमीटर।
प्रदेश में इन क्षेत्रों में भी हुई तेज बारिश
बारां शाहबाद 175, किशनगंज 125, बारां 110, मंगरोल 184, जोधपुर बिलाड़ा 107, कोटा खाटोली 198, पीपलदा 151,पाली 167, बाणियावास 96, जोगरावास 162, काना 118, खेरदा 135, देसूरी 138, मारवाड़ जंक्शन 104, सोजत 95 और टोंक के धूणी में 121 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

बारिश का पूर्वानूमान
मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को उदयपुर, कोटा, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश होने व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज व कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 15 जुलाई को कोटा,अजमेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी,अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर जयपुर भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
16 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राज में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से पश्चिमी राज में 18 जुलाई से कमी दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



