अमेरिका के प्रतिष्ठित ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म Udemy से डॉ.अरविंदर के “एआई फॉर हेल्थ केयर्स” कोर्स को मिला अप्रूवल
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई के दौर में दुनिया तेजी से बदल रही है, अब जीवन और कॅरियर में अच्छी ग्रोथ चाहिए है तो हम एआई के साथ ही आगे बढ़ सकते हैं। इसी जरूरत को समझते हुए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और एआई में विशेषज्ञता हासिल कर रहे अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एआई फॉर हेल्थ केयर्स का कोर्स बनाया है और अब इस कोर्स मॉड्यूल को अमेरिका के प्रतिष्ठित ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म udemy से अप्रूवल भी मिल गया है। arth ceo dr. Arvinder singh is teaching AI and communication skills online to 10 thousand professionals from 83 countries
देश के लिए यह गौरव की बात है कि उदयपुर के अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह अभी अमेरिका के प्रतिष्ठित ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म udemy और कनाडा के थिंकफिक प्लेटफार्म पर दुनिया के 83 देशों के 10 हजार से अधिक प्रोफेशनल्स को एआई फॉर हेल्थ केयर्स, कम्यूनिकेशन एंड प्रजेंटेंशन, मेडिकल लॉ, और इंग्लिश स्पीकिंग के कोर्स पढ़ा रहे हैं।
एआई को उपयोग करना सीख कर ही इससे जीवन आसान बना सकते हैं
बारहवीं तक खुद हिंदी मीडियम से पढ़े तथा पैरो में पोलियो से ग्रसित है। डॉ. सिंह ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि हिंदी मीडियम से पढ़ने तथा पोलियो के बावजूद अमेरिका, कनाडा , फ्रांस इटली जैसे देशो में भारत में रहकर पढ़ा रहे है। डॉ. अरविंदर सिंह का कहना है कि वे एआई के जरिए मेडिकल एंड हेल्थ इंडस्ट्री को नए आयाम देने का प्रयास कर रहे हैं, इसका चिकित्सकों के साथ ही पेशेंट को भी सीधा लाभ होगा। एआई जीवन को आसान बना सकता है, लेकिन इसके लिए हमें एआई को उपयोग करना सीखना होगा। यह कोर्स बहुत आसान तरीके से एआई को उपयोग करना सिखाता है।
डॉक्टर अरविंदर सिंह ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ने रोबोटिक सर्जरी, डायग्नोस्टिक्स और पेशेंट मैनेजमेंट में क्रांति ला दी है। इस क्रांति के साथ हम तब ही बढ़ पाएंगे, जब हम एआई का उपयोग करना सीख जाएंगे। शिक्षित भारत अभियान के अंतर्गत डॉ. सिंह भारत में निःशुल्क इंग्लिश कोर्स भी पढ़ा रहे है ताकि हम भारत को ग्लोबल सिटीजन तथा प्रशिक्षित मानव संसाधन से परिपूर्ण कर सकें।
अमेरिका की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से कर चुके हैं एआई कोर्स
सर्वाधिक डिग्री-डिप्लोमा के साथ तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले डॉ. अरविंदर सिंह का मानना है कि सीखने और सिखाने की प्रक्रिया जीवन पर्यंत चलती है। एक बेहतर शिक्षक को एक बेहतर स्टूडेंट होना भी जरूरी होता है। इसी सोच के साथ वे हर दिन खुद को अपग्रेड करते रहते हैं। आईआईएम गोल्ड मेडलिस्ट और चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर चुके डॉक्टर अरविंदर सिंह ने अमेरिका की प्रतिष्ठित पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का कोर्स और गूगल से एआई कोर्स 100 प्रतिशत अंक के साथ पूरा किया, इसके अलावा उन्होंने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का मॉड्यूल क्लियर कर सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।
डॉक्टर अरविंदर ने दुनिया की जानी-मानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी कम्यूनिकेशन एंड प्रजेंटेशन स्किल्स कोर्स में भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं और वे वर्तमान में देश की प्रतिष्ठित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से बेंगलुरू में उपभोक्ता कानून संरक्षण (कंज्यूमर प्रोटेक्शन) कोर्स भी कर रहे हैं। टेडएक्स स्पीकर, ब्रिटिश पार्लियामेंट और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में सम्मानित हो चुके है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


