पांच में से भाजपा सिर्फ एक ही सीट जीत पायी, 1 पर कांग्रेस, 2 पर आप और एक पर टीएमसी जीती
एआर लाइव न्यूज। देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों ने भाजपा को झटका दिया है। पांच सीटों में से भाजपा सिर्फ एक सीट पर ही जीत पायी, जबकि दो सीट पर आम आदमी पार्टी (आप), एक पर कांग्रेस और एक पर ममता दीदी की टीएमसी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। सबसे खास है आम आदमी पार्टी जिसे जमींदोज करने के लिए सभी तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, उसी आप पार्टी ने गुजरात की सीट पर जीत का परचम लहराया है। by-election result of 5 assembly seats in four states
चुनाव आयोग के अनुसार लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने जीत दर्ज की है, तो गुजरात की विसावदर सीट पर भी आप उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने 17581 मतों जीत हासिल की है। गुजरात की ही कड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र छाबड़ा ने जीते हैं। पश्चिम बंगाल के कालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी उम्मीदवार अलीफा अहमद ने बीजेपी उम्मीदवार आशीष घोष को 48673 वोट से हराया, यह एक बड़ी जीत मानी जा रही है। वहीं केरल के नीलांबुर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार आर्यदान शौकत जीत दर्ज की है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



