 
                         
                        
                            एआर लाइव न्यूज। ईरान और इजराइल में जंग जारी है। इजराइल के तेल अवीव में कई जगह धमाके हुए हैं, वहीं ईरान के सरकारी टीवी चैनल सहित कई जगह हवाई हमले हुए हैं। जंग के हालातों के बीच यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जितना जल्दी हो ईरान की राजधानी तेहरान को खाली कर दें। जंग के हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए तुरंत तेहरान छोड़ने और सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए कहा है। Iran-Israel war: Trump warns to evacuate Tehran immediately
इजरायल का दावा ईरान की मिसाइल और ड्रोन मार गिराए
इज़रायल ने मंगलवार को दावा किया है कि उसने ईरान की कई मिसाइल और ड्रोन मार गिराए हैं। इजराइल ने ईरान की कई मिसाइल और यूएवी साइटों को निशाना बनाया। पिछले 24 घंटों में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने तेहरान के अलावा कज़्विन, अहवाज़, शिराज, परचिन, मशहद, नतांज़, खोरमाबाद, अरक पर मिसाइल और ड्रोन अटैक किए हैं।
इधर ईरान की तरफ से हुए हमलों में इजराइल की एक तेल रिफाइनरी में भीषण आग लगी है। तेल रिफाइनरी के इस प्लांट में इजराइली लड़ाकू विमानों के लिए ईंधन बनता है। इजरायल के तेल अवीव और यरुशलम सहित कई शहरों में जोरदार धमाके हुए हैं। तेल अवीव के उत्तर में हर्जलिया में भीषण विस्फोट हुआ है। ईरान इजराइल में 370 से ज्यादा मिसाइल और सैकड़ों ड्रोन से हमला कर चुका है।
भारत ने जारी की एडवायजरी : तुरंत तेहरान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे
भारत ने मंगलवार को ईरान में अपने नागरिकों से ईरान की राजधानी तेहरान छोड़ने का आग्रह कर नयी एडवायजरी जारी की है। इजरायली ड्रोन और मिसाइल से तेहराज शहर को निशाना बना रहा है, ऐसे में तेहरान में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के व्यक्तियों से सुरक्षित क्षेत्रों में जाने का आह्वान किया है। भारतीय दूतावास ने अपील की है कि सभी भारतीय नागरिक और पीआईओ अपने-अपने संसाधनों के जरिए तेहरान से बाहर जा सकते हैं। साथ ही तत्काल दूतावास कार्यालय से संपर्क करने का आग्रह भी किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
 
	    	



 
                        
                        