उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजसमंद की टीम ने शनिवार को केलवाड़ा थाने के एएसआई आनन्द सिंह रावत को 25000 रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। परिवादी के पुत्र को कस्टडी में मारपीट नहीं करने, परिवादी की पत्नी को आरोपी नहीं बनाने और मामले में मदद करने की एवज में 30 हजार रूपए रिश्वत एएसआई आनंद सिंह ने मांगी थी। rajsamand ACB Arrest police ASI of kelwara thana for taking rs 25000 bribe
एसीबी डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी राजसमन्द पर परिवादी ने शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि परिवादी के पुत्र के खिलाफ केलवाड़ा थाने में एक प्रकरण दर्ज हैं। इस प्रकरण की जांच एएसआई आनंद सिंह रावत कर रहे हैं। प्रकरण में पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद मारपीट नहीं करने, परिवादी की पत्नी को आरोपी नहीं बनाने और प्रकरण में मदद करने की एवज में एएसआई आनंद सिंह 30 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे हैं। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज शनिवार को एसीबी टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए केलवाड़ा थाने के एएसआई आनंद सिंह रावत को परिवादी से 25 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



