एआर लाइव न्यूज। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में सवार 242 यात्री और क्रू मेंबर्स में 241 लोग मारे गए हैं, वहीं विमान क्रैश होकर जिस बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल मैस बिल्डिंग से टकराया, वहां के 5 मेडिकल स्टूडेंट्स सहित 24 लोगों के मारे जाने की जानकारी आयी है। अहमदाबाद पुलिस के उपायुक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि विमान दुर्घटना के बाद 265 शव सिविल अस्पताल में लाए गए हैं। गुजरात ATS ने हॉस्टल की छत से विमान का ब्लैक बॉक्स Flight Data Recorder (Black Box) बरामद किया है। (ahmedabad plane crash death toll)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने सिविल अस्पताल में विमान हादसे में जीवित बचे एक मात्र यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश से मुलाकात की। इसके बाद पीएम मोदी ने विमान दुर्घटनास्थल का दौरा किया। विमान हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है। हुआ है, पीएम मोदी ने आज उनके घर पहुंचकर शोक व्यक्त किया और परिजनों को ढांढस बंधाया।

राजस्थान के 13 लोगों की मौत: उदयपुर के भाई-बहन, दो दोस्त और एक स्टूडेंट की मौत
विमान हादसे में राजस्थान के 13 लोगों की मौत हुई है। हादसे में उदयपुर के 5, बांसवाड़ा के 5, पाली, बीकानेर और बाड़मेर के 1-1 यात्री का निधन हुआ है। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
- उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के पुत्र-पुत्री शुभ और शगुन विमान में थे और लंदन घूमने जा रहे थे, वहीं उदयपुर जिले के वल्लभनगर निवासी वरदीचंद मेनारिया और प्रकाश चंद मेनारिया लंदन के कुक का काम करते थे, इसलिए लंदन जा रहे थे। उदयपुर के गोगुंदा की मूल निवासी पायल उच्च शिक्षा के लिए लंदन जा रही थी, पायल का परिवार काम के चलते गुजरात के हिम्मतनगर में बस गया है। पायल कभी-कभी परिवार के साथ गोगुंदा आती थी।
- बांसवाड़ा निवासी डॉक्टर दंपत्ति डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास अपने तीन बच्चों के साथ विमान में सवार थे। डॉक्टर दंपत्ति परिवार सहित लंदन शिफ्ट हो रहे थे, इसलिए लंदन जा रहे थे।
- पाली के मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी खुशबू राजपुरोहित के पति लंदन में रहते हैं, खुशबू भी पति के साथ शिफ्ट होने के लिए लंदन जा रही थी।
- बीकानेर निवासी अभिनव परिहार लंदन में बिजनेस करते थे और पांच दिन पहले ही अहमदाबाद में ट्रेडिंग के व्यवसाय के लिए ऑफिस खोला था। वे भी बिजनेस के चलते लंदन जा रहे थे। राजस्थान के इन सभी लोगों का विमान हादसे में निधन हो गया है।
- विमान हादसे में मारे गए मेडिकल स्टूडेंट्स में एक छात्र बाड़मेर निवासी जयप्रकाश बताए जा रहे हैं। जिस मैस बिल्डिंग पर विमान क्रैश हुआ, जयप्रकाश उसी मैस में उस समय खाना खा रहे थे।
हर नागरिक हादसे का कारण जानना चाहता है
हादसे के बाद पूरा देश शोक में है। देश का हर नागरिक सिर्फ एक सवाल पूछ रहा है कि आखिरकार यह हादसा हुआ क्यों, हर नागरिक हादसे का कारण जानना चाहता है। इस विमान संभावना है कि जल्द ही विमान के ब्लैक बॉक्स के जरिए हादसे के कारणों तक पहुंचा जा सकेगा। जानकारी के अनुसार क्रैश हुए विमान में सवार यात्रियों से संबंधित जो-जो परिजन पहुंच चुके हैं, उनके डीएनए सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं। शुक्रवार दोपहर तक मृतकों की पहचान के लिए 180 डीएनए सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं। ahmedabad plane crash death toll
मृतकों की अधिकृत जानकारी डीएनए जांच कर पहचान होने के बाद जारी की जाएगी
अहमदाबाद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने गुरूवार रात बताया कि विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ एक यात्री भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक ही जीवित बचा है। मृत्यु की अधिकृत जानकारी डीएनए जांच कर पहचान होने के बाद जारी की जाएगी। जो यात्री बचा है, उसको मिलकर आया हूं। विमान जब क्रैश हुआ, तब सवा लाख लीटर ईंधन विमान में था, इससे प्लेन क्रैश होने के बाद किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मैं घटनास्थल पर जाकर आया हूं। जितने यात्रियों के परिजन पहुंच चुके हैं, उनके डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। जो विदेशी नागरिक थे, उनके परिजनों को सूचना की जा चुकी है। विदेशी नागरिकों के परिजनों के आते ही उनके भी डीएनए जांच की प्रक्रिया की जाएगी।
गौरतलब है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में बैठे कुल 242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे। 230 यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कैनेडा और 7 पुर्तगाल नागरिक थे। विमान क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल की मैस भवन पर गिरा, उस समय वहां मेडिकल स्टूडेंट्स, डॉक्टर्स सहित 50 से 60 लोग मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



