अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास हुआ दुर्घटनाग्रस्त : विमान मेडिकल कॉलेज की मैस बिल्डिंग पर गिरा, मेडिकल छात्रों के भी मारे जाने की आशंका, विमान में सवार सिर्फ एक यात्री ही जीवित बचा
एआर लाइव न्यूज। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास गुरुवार दोपहर एयर इंडिया का यात्री विमान क्रैश हो गया। विमान अहमदाबाद-लंदन से लंदन जा रहा था। टेकऑफ करते समय हादसा हुआ है, प्रारंभिक विमान में 242 लोग सवार थे। चंद सैकंड में विमान धुंए के गुबार में बदल गया। हादसे की सूचना पर इमरजेंसी सर्विसेज, फायरब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। ahmedabad plane crash air india flight to go london with 242 passengers crash
अहमदाबाद पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ एक यात्री भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक ही जीवित बचा है। मृत्यु की अधिकृत जानकारी प्रशासन द्वारा डीएनए जांच कर पहचान होने के बाद जारी की जाएगी। जो यात्री बचा है, उसको मिलकर आया हूं। विमान जब क्रैश हुआ, तब सवा लाख लीटर ईंधन विमान में था, इससे प्लेन क्रैश होने के बाद किसी को बचाने का मौका ही नहीं मिला। मैं घटनास्थल पर जाकर आया हूं। जितने यात्रियों के परिजन पहुंच चुके हैं, उनके डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। जो विदेशी नागरिक थे, उनके परिजनों को सूचना की जा चुकी है। विदेशी नागरिकों के परिजनों के आते ही उनके भी डीएनए जांच की प्रक्रिया की जाएगी।
विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कैनेडा और 7 पुर्तगाल नागरिक और 12 क्रू मेंबर्स थे
एयर इंडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में बैठे कुल 242 लोगों में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स थे। 230 यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कैनेडा और 7 पुर्तगाल नागरिक थे। विमान क्रैश होकर बीजे मेडिकल कॉलेज के यूजी हॉस्टल की मैस भवन पर गिरा। हादसे में कई मेडिकल छात्र भी घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की मौत होने की जानकारी आ रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। क्रैश हुए एयर इंडिया के यात्री विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी सवार थे, उनका भी हादसे में निधन हो गया है। ahmedabad plane crash
मार्बल व्यवसायी के पुत्र-पुत्री सहित उदयपुर के चार लोग सहित राजस्थान के 11 लोगों की मौत
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान में राजस्थान के 11 यात्री सवार थे। इनमें उदयपुर के 4, बांसवाड़ा के 5, बीकानेर और बालोतरा के 1-1 यात्री विमान में सवार थे। सीएम ने हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
उदयपुर के मार्बल व्यवसायी संजीव मोदी के पुत्र-पुत्री शुभ और शगुन विमान में थे और लंदन घूमने जा रहे थे, वहीं उदयपुर जिले के वल्लभनगर निवासी वरदीचंद मेनारिया और प्रकाश चंद मेनारिया लंदन के कुक का काम करते थे। बांसवाड़ा निवासी डॉक्टर दंपत्ति डॉ. प्रतीक जोशी और डॉ. कौमी व्यास अपने तीन बच्चों के साथ विमान में सवार थे। डॉक्टर दंपत्ति परिवार सहित लंदन शिफ्ट हो रहा था, इसलिए लंदन जा रहे थे। वहीं बालोतरा के मदन सिंह राजपुरोहित की बेटी खुशबू राजपुरोहित के पति लंदन में रहते हैं, खुशबू भी पति के साथ लंदन शिफ्ट होने के लिए लंदन जा रही थी। बीकानेर निवासी अभिनव परिहार पुत्र शिव परिहार की भी प्लेन क्रैश में मौत हुई है। वे लंदन में बिजनेस करते थे और पांच दिन पहले ही अहमदाबाद में ट्रेडिंग के व्यवसाय के लिए ऑफिस खोला था। ahmedabad plane crash
ब्लैक बॉक्स से खुलेगा हादसे के कारणों का राज
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वमान हादसा किन कारणों से हुआ यह बताने के लिए कोई नहीं बचा। इसलिए अब विमान का ब्लैक बॉक्स ही हादसे के कारणों का राज खोल सकेगा। इस वीभत्स हादसे और 241 मौतों के चलते पूरा देश शोक में है और हर नागरिक इस प्लेन क्रैश के कारणों को जानना चाहता है।
हादसे का वीडियो : चंद सैकंड में विमान आग के गोले में हुआ तब्दील-:
तेज धमाके की आवाज आयी और विमान धुएं के गुबार में तब्दील हो गया
हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मेघानीनगर में हुआ। विमान का मलबा मेघानीनगर में गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उन्होंने तेज धमाके की आवाज सुनी और फिर विमान धुएं के गुबार में तब्दील हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों ने आंतरिक जांच शुरू कर दी हैए जबकि एक तकनीकी टीम स्थिति का आकलन कर रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



