जयपुर, (एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश के अस्पतालों में रोगियों एवं परिजनों को कतारों से मुक्ति दिलाने के लिए क्यू मैनेजमेंट सिस्टम प्राथमिकता के साथ लागू किया जा रहा है। फिलहाल जयपुरिया एवं कांवटिया अस्पताल में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किए गए और इस सिस्टम के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। Queue management system
चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने शनिवार को जयपुरिया एवं कांवटिया अस्पताल में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। ओपीडी काउंटर पर पहुंचकर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम से होने वाली रोगी पंजीकरण की प्रक्रिया को देखा। साथ ही, चिकित्सकों एवं रोगियों से बातचीत कर नई व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया। Queue management system
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि जयपुरिया एवं कांवटिया अस्पताल से इस तकनीकी नवाचार को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया है। दोनों अस्पतालों में सफलतापूर्वक लागू होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम प्रारंभ किया जाएगा। सवाई मानसिंह अस्पताल में भी जल्द ही यह सिस्टम लागू हो जाएगा।
रोगियों ने बताया कि पहले उन्हें पर्ची के लिए लाइनों में खड़ा होकर इंतजार करना पड़ता था। अब क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से बहुत कम समय में पंजीकरण हो जाता है। जिस डॉक्टर को दिखाना होता है, उनके रूम के बाहर इंतजार करने के बजाय प्रतीक्षाकक्ष में आराम से बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। एलईडी स्क्रीन पर अपना टोकन नंबर दिखाई देने पर चिकित्सक से परामर्श ले लेते हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस प्रयास की सराहना की।
चिकित्सकों ने बताया कि क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने से उन्हें भी उपचार एवं परामर्श में काफी सुगमता हुई है। अब रूम के बाहर भीड़ एकत्र नहीं होती, इससे एकाग्रता के साथ रोगी को देखना आसान होता है। चिकित्सा शिक्षा सचिव के दौरे के समय चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेश गोयल, सवाई मानसिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ.सुशील भाटी, जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. महेश मंगल भी मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…
शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…
क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
This website uses cookies.