प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर और उदयपुर में
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कोरोना का नया वैरिएंट देश सहित राजस्थान में भी पैर पसार रहा है। हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना ने प्रदेश के 13 जिलों को चपेट में ले लिया है। शनिवार को आयी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों 9 नए केस आए हैं और इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 62 हो गयी है। इन 62 संक्रमितों में 19 संक्रमित प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि अन्य लोग घरों में आईसोलेट रहकर उपचार ले रहे हैं। rajasthan corona update
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष में अब तक 78 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज शनिवार को जयपुर के अस्पतालों में हुए टेस्ट में 6 और उदयपुर के अस्पतालों मे हुए टेस्ट में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें चित्तौड़गढ़ से 1, राजसमंद से 1, उदयपुर से 1, दौसा से 1, जयपुर से 4, सीकर से 1 कोरोना संक्रमित है।
प्रदेश के इन 13 जिलों में संक्रमित पाए गए हैं
- जयपुर : 37
- उदयपुर : 11
- जोधपुर : 8
- बीकानेर : 5
- डीडवाना : 5
- अजमेर : 2
- बालोतरा : 2
- दौसा : 2
- चित्तौड़गढ़ : 1
- राजसमंद : 1
- सीकर : 1
- फालोदी : 1
- सवाईमाधोपुर : 1
- अन्य राज्य एमपी : 1
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें