Home

कलेक्टर हुए नाराजः कंट्रोल रूम का भी फोन नहीं उठाते अधिकारी-इंजीनियर

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में इन दिनों लोग सबसे ज्यादा परेशान बिजली व्यवस्था से है। उससे भी ज्यादा परेशानी इस बात को लेकर है कि शिकायत करने पर बिजली विभाग यानी एवीवीएनएल के कई इंजीनियर फोन तक नहीं उठाते। जनता को इनसे उम्मीद भी नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि ये लोग(इंजीनियर) तो इतने महान है कि कलेक्टर के निर्देश पर संचालित हो रहे जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से आने वाले फोन भी नहीं उठाते है। फिर आमजन तो इनकी नजरों में छोटी मोटी चीज है। वर्तमान में सबसे ज्यादा शिकायतें बिजली से जुड़ी हुई रहती है। स्वाभाविक है कि कंटोल रूम पर आने वाले शिकायती फोन भी सबसे ज्यादा बिजली निगम के ही होते होंगे। Udaipur Collector

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मंगलवार को हुई बैठक में कलेक्टर नमित मेहता ने इस बात को लेकर कड़ी नाराजगी जताई कि जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के फोन पर 0294 2414620 तथा टोल फ्री नंबर 1077 पर जिले भर से शिकायतें व सूचनाएं प्राप्त होती हैं। कंट्रोल रूम की ओर से संबंधित विभाग को सूचना प्रेषित की जाती है, लेकिन कई विभागीय अधिकारी-इंजीनियर कंट्रोल रूम का भी कॉल रिसीव नहीं करते और कोई फोन रिसीव कर भी लेता है तो गैर जिम्मेदाराना जवाब दिया जाता हैं।

कलक्टर मेहता ने कंट्रोल रूम के कॉल को गंभीरता से लेने की हिदायत दी। साथ ही कॉल रिसीव नहीं करने वाले अधिकारियों को चार्जशीट थमाने के एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ को निर्देश दिए है। Udaipur Collector

उदयपुर में बिजली से जुड़ी समस्या को लेकर वर्तमान में अधिकांश लोग एवीवीएनएनल के अधिकांश जेईएन से दुखी है।
फील्ड में जेईएन सबसे निचली कड़ी होती है। एक तो ये फोन नहीं उठाते और गलती से जनता पर एहसान करते हुए फोन उठा भी ले तो जवाब ऐसे देते है मानों इनको सरकार तनख्वाह नहीं देकर फोकट में नौकरी करवा रही हो। सवाल यह है कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में भी जेईएन जरूरत पड़ने पर लोगों के फोन नहीं उठाते है तो दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इनसे कितने दूखी होंगे इसकी कल्पना की जा सकती है। ऐसे कर्मचारियों के कारण आमजन में भजनलाल सरकार की भी किरकिरी हो रही है।

नदी,नालों और झीलों के किनारे डेंजर पाईंट चिन्हित किए जाए और बेरिकेडिंग हो। सिविल डिफरेंस को प्रत्येक झील पर एक या दो गोताखोर को तैनात किया जाए और वे मौके पर मौजूद भी मिले। बारिश के दौरान बिजली के ट्रांसफर्मर के कारण कोई हादसा नहीं हो। ऐसे संवेदनशील ट्रांसफर्मर के चारों तरफ बेरिकेटिंग हो। यूडीए व नगर निगम नालों की सफाई मानसून पूर्व पूरा कर ले। बाढ़ की स्थिति में पानी निकासी के लिए संसाधन मौजूद रहे। पेड़, बिजली के पोल गिरने पर समय रहते उनको व्यवस्थित किया जाए। जर्जर भवनों को समय पर खाली कराया जाए।

कलेक्टर ने कहा कि वर्षा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों-पुलियाओं को अस्थायी रूप से पीडब्ल्यूडी तत्काल ठीक कराकर आवागमन बहाल करें। बांध-तालाबों में रिसाव की स्थिति पर जलसंसाधन विभाग तत्काल एक्शन ले। बैठक में नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर, जल संसाधन अधीक्षण अभियंता मनोज जैन, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता राजीव अग्रवाल, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता रविन्द्र चौधरी, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता केआर मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

पीएमसीएच के डॉ. प्रवीण झंवर को यंग अचीवर्स अवार्ड

भीलवाड़ा में आयोजित राजपेडिकोन 2025 में मिला सम्मान उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के भीलवाड़ा में…

6 hours ago

अनाथ बच्चों की मनो-स्थिति पर शोध: डॉ. छायांक उत्तर भारत के सर्वोच्च पुरुस्कार से सम्मानित

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। चंडीगढ़ में आयोजित भारतीय मनोचिकित्सा सोसायटी नार्थ जोन के 50वें वार्षिक सम्मेलन…

6 hours ago

ईडी से उदयपुर के चर्चित बैंक घोटाले में रॉयल राजविलास के 354 फ्लैट के मालिकों को बड़ी राहत

शोभागपुरा स्थित रॉयल राजविलास में 354 फ्लैट्स, 17 व्यावसायिक इकाइयों और 2 भूखंडों को वापस…

8 hours ago

100 किलो मिलावटी पनीर नष्ट करवाया

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला के निर्देश…

9 hours ago

आयकर कर्मी 10 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की टीम ने आज बुधवार को कार्यवाही…

10 hours ago

दीपावली 20 अक्टूबर को ही है, इसी दिन है शुभ मुहूर्त

क्यों कि 21 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक ही है अमावस्या उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…

14 hours ago