Home

बीकानेर में बोले पीएम मोदी : पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया है प्रहार

बीकानेर, (एआर लाइव न्यूज)। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के पलाना में 26000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मोदी ने यहां सभा को संबोधित भी किया।(pm modi in Bikaner Rajasthan)

पीएम मोदी ने कहा कि वे करणी माता का आशीर्वाद लेकर इस कार्यक्रम में आए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। इस हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। ये शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, ये न्याय का नया स्वरूप है, ये ऑपरेशन सिंदूर है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है। आतंक का फन कुचलने की, यही नीति है, यही रीति है, यही भारत है, नया भारत है। (pm modi in Bikaner Rajasthan)

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान, भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। पाकिस्तान ने आतंकवाद को भारत के खिलाफ लड़ाई का हथियार बनाया है। कई दशकों से यही चला आ रहा था। अब भारत ने साफ कर दिया है, हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। और ये कीमत, पाकिस्तान की सेना चुकाएगी, पाकिस्तान की अर्थव्य़वस्था चुकाएगी। कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मोदी ने कहा कि जब मैं दिल्ली से यहां आया तो बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पर उतरा। पाकिस्तान ने इस एयरबेस को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन वो इस एयरबेस को रत्तीभर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ ही दूर सीमापार पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है, पता नहीं आगे कब खुलेगा, ICU में पड़ा है। भारत की सेना के अचूक प्रहार ने इस एयरबेस को तहस नहस कर दिया है।

विकास को लेकर यह बोले पीएम मोदी

आज भारत अपनी ट्रेनों के नेटवर्क को भी आधुनिक कर रहा है। अभी देश में करीब 70 रूट्स पर वंदेभारत ट्रेनें चल रही हैं। देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। और इन सबके साथ हीए हम एक साथ देश के करीब 1300 से अधिक रेलवे स्टेशनों को भी आधुनिक बना रहे हैं। 100 से अधिक अमृत भारत स्टेशन बनकर के तैयार हो गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हो रहा है, उसका हमारे राजस्थान को भी बड़ा लाभ मिल रहा है। राजस्थान में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भी तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात भी दी।

उदयपुर-हिम्मतनगर (210किमी) रेल लाइन विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया। राजसमंद और प्रतापगढ़ के नए नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया। और 132 केवी जीएसएस सरदा (उदयपुर) की विद्युत अवसंरचना परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य से गौरवान्वित हुआ देश : भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नए भारत की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेसों को मिट्टी में मिला दिया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरा देश भारतीय सेना के शौर्य से गौरवान्वित हो उठा।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज  केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Devendra Sharma

Recent Posts

उदयपुरः 15 अक्टूबर तक टूटी सड़कें ठीक करेः कलेक्टर ने अधिकारियों को दी टाइम लाइन

जनता भी इस टाइम लाइन को रखे ध्यान : अतिवृष्टी से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत…

9 hours ago

पोरवाल समाज का मिच्छामी दुक्कड़म कार्यक्रम : प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। श्री दशा पोरवाल समाज उदयपुर की ओर से पर्युषण पर्व के बाद…

10 hours ago

धरोहर संरक्षण: हिन्दुस्तान जिंक और राजस्थान धरोहर प्राधिकरण में 85 करोड़ का एमओयू

परियोजना में पूंछरी का लौठा, डीग का होगा जीर्णोद्धार उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। प्रदेश में धरोहर…

10 hours ago

मेडिकल कॉलेजों का इंटरस्टेट यूजी क्विज कॉम्पिटिशन: चार राज्यों की 25 टीमों ने लिया हिस्सा

अनंता, गीतांजली और आरएनटी मेडिकल कॉलेज की टीमें रही टॉप थ्री विनर्स उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…

11 hours ago

प्रदेश में सबसे ज्यादा भूजल दोहन चित्तौड़गढ़ में

विधानसभा में भूजल मंत्री बोले राजस्थान भूजल संरक्षण एवं प्रबंधन बिल से प्रदेश में भूजल…

12 hours ago

नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए राजस्थान पुलिस बनेगी मददगार: जारी किए हेल्पलाइन नंबर

राजस्थान पुलिस मुख्यालय में विशेष सेल की हुई स्थापना : हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 और 0141-2741807…

13 hours ago