
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। तेज आंधी और बारिश के बीच सोमवार शाम फतहसागर में 34 सवारियों से भरी नाव नेहरू गार्डन से कुछ दूरी पर फंस गयी और पलटते-पलटते बची। नाव आधी टेढ़ी हो गयी थी, सवारियां घबरा गयी और चीखने-चिल्लाने लगीं। हालांकि इस दौरान सवारियों के बीच मौजूद एक युवक पिंटू चौधरी ने सभी को शांत कर नाव बैलेंस करने के लिए बैठे रहने को कहा। नाव नेहरू गार्डन से कुछ दूरी पर थी, नाव चालक ने रस्सी ली, जिसमें महिलाओं के दुपट्टे लिए और एक-दूसरे से बांध कर लंबी रस्सी बनाकर नाव को नेहरू गार्डन की रेलिंग तक ले जाकर बांधा। इसके बाद एक-एक कर सभी सवारियां को रेस्क्यू कर नेहरू गार्डन में उतारा गया। udaipur passenger boat stuck in fateh sagar during rain and storm, negligence in boat ride in udaipur वीडियो पर क्लिक करें देखें फतहसागर मझधार में फंसी नांव की सवारियों की आपबीती:-
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार शाम 47 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। मोतीमगरी के सामने उज्जैन ड्रीम कंपनी द्वारा संचालित उदयपुर बोट क्लब की नाव फतहसागर में फंसने की सूचना पर कलेक्टर नमित मेहता, एडीएम दीपेन्द्र सिंह, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, एसीई संजीव शर्मा, विधायक फूलसिंह मीणा, ताराचंद जैन सहित अन्य मौके पर पहुंचे। यूडीए कमिश्नर राहुल जैन ने बताया कि अस्थायी रूप से बोट संचालन बंद किया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई होगी।
फूल सिंह मीणा ने बताया कि सवारियों से बात हुई है, पूरे प्रकरण में नाव संचालक की घोर लापरवाही रही है। ये सभी सवारियां आपसी सामंजस्य और समझदारी से बची हैं। नाव संचालक की कोई मॉनीटरिंग नहीं थी। ऐसे नांव संचालन को बंद कर इनका टेंडर निरस्त कर देना चाहिए। गनीमत रही कि यह नाव नेहरू गार्डन से कुछ दूरी पर ही थी, अगर नाव झील के बीच में होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि तेज आंधी आने से यह घटना हुई, यूडीए को हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं और नाव संचालन नियमानुसार हो और सूर्यास्त बाद समय पर संचालक बंद हो जाए इसके लिए भी यूडीए को निर्देश दिए गए हैं। udaipur passenger boat stuck in fatehsagar
हादसे के समय नाव में मौजूद नागपुर से आए यात्री ने बताया नाव तेजी से हिलने लगी थी और काफी हद तक नाव टेढ़ी हो गयी थी और बस पलटने ही वाली थी। हम सभी बहुत घराब गए थे, नाव में बच्चे भी थे, वो सभी रोने लगे। ज्यादातर लोगों को तैरना नहीं आता था। हमें लगा कि आज हम नहीं बच पाएंगे। लेकिन फिर सभी ने एक-दूसरे को संभाला।
सवारी ने बताया हमसे से कोई भी खड़ा होता तो नाव पलट जाती, इसलिए सभी बैलेंस बनाकर बैठे रहे। नाव चालक ने रस्सी ली और झील के बीच में बने गार्डन तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन रस्सी छोटी पड़ गयी। फिर सभी महिलाओं ने दुपट्टे एक-दूसरे से बांधे और लंबी रस्सी बनाकर नाव की रस्सी से बांधी नेहरूगार्डन तक लेकर गए। इसके बाद धीरे-धीरे नाव खींचकर नेहरूगार्डन तक लेकर पहुंचे और सभी सवारियों को नेहरू गार्डन में लेकर गए। udaipur passenger boat stuck in fatehsagar
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.