एआर लाइव न्यूज। पाकिस्तान और यूरोप के ग्रीस में बीती देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, वहीं आज सुबह अफगानिस्तान में भूकंप आया। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात जिले में रिक्टर स्केल पर 4.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया। भूकंप के झटके जैसे ही लोगों ने महसूस किए, घबराए लोग घरों के बाहर निकलकर खुले स्थानों की तरफ भागे।
यूरोप के ग्रीस और दक्षिणी इटली के बीच भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में आज सुबह 8.54 बजे 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। एशिया के विभिन्न हिस्सों में बार-बार आ रहे भूकंपों ने विशेषज्ञों को भी चिंता ने डाल दिया है और आमजन में भी भय का माहौल है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



