एआर लाइव न्यूज। हैदराबाद में चारमीनार इलाके के गुलजार हाउस स्थित तीन मंजिला इमारत में रविवार सुबह लगी भीषण आग में 17 लोगों की मौत हो गयी है, मृतकों में 8 बच्चे, 4 वृद्ध महिला-पुरूष सहित 5 महिलाएं शामिल हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि उपर की मंजिल पर रह रहे लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिला। सूचना पर फायरब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची, बचावदल ने 15 लोगों को रेस्क्यू कर बिल्डिंग से बाहर निकाला और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। प्रथमदृष्ट्या शॉट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन ने आग के कारणों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। hyderabad charminar massive fire : 17 died after fire broke in building
धुएं के कारण बेहोश हो गए बच्चे, बुजुर्ग
जानकारी के अनुसार आज रविवार सुबह चारमीनार के गुलजार हाउस स्थित तीन मंजिला (G+2) आवासीय भवन में आग लगी। इस भवन के ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें थीं, जबकि उपर के दो फ्लोर पर पर लोग रह रहे थे। जिस समय आग लगी, उस वक्त उस बिल्डिंग में 30 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आग ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान से लगी और कुछ ही देर में उपर की मंजिल तक फैल गयी। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बचकर निकलने का समय तक नहीं मिला और पूरी बिल्डिंग में धुंआ फैल गया। धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद ज्यादातर लोग बेहोश हो गए।
सूचना पर पहुंची फायरबिग्रेड और बचावदलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 15 लोगों को तो बचाकर बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया, ज्यादातर लोग धुएं के कारण बेहोशी हालत में मिले, जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जबकि हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी, मृतकों में 8 बच्चे, 2 बुजुर्ग महिलाएं, 2 बुजुर्ग पुरूष, तीन युवा महिलाएं और दो युवा पुरूष शामिल हैं। तेलंगाना फायर डिजास्टर रिस्पॉन्स इमरजेंसी एंड सिविल डिफेंस ने बताया कि आग की सूचना पर 11 फायरब्रिगेड अलग-अलग फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत और प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



