अग्रवाल समाज के प्रत्येक कार्यक्रम में मेरी संपूर्ण भागीदारी रहेगी : जेपी अग्रवाल, चेयरमैन गीतांजली ग्रुप
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रवाल गौरव सम्मान समारोह 2025 एवं सम्मेलन की कार्यसमिति बैठक का आयोजन नगर निगम स्थित सुखाड़िया रंगमंच पर हुआ। समारोह में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरूक जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा भी दी। Agarwal Gaurav Samman Samaroh 2025 organized in udaipur
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश विनीत माथुर ने आरजेएस के लिए चयनित हुए समाज के युवक-युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए एक बेहतर समाज के निर्माण में एक न्यायाधीश की भूमिका और जिम्मेदारी पर मार्गदर्शन किया। मुख्य वक्ता न्यायमूर्ति मनोज गर्ग ने समाज की न्यायिक जिम्मेदारियों और भूमिका पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल सहित उद्योगपति सौरभ खेतान, प्रशांत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल सहित समाज के कई बड़े उद्योगपतियों, बुजुर्गो, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। Agarwal Gaurav Samman Samaroh 2025 organized in udaipur
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



