 
                         
                        
                            मुख्य आरोपी सहित 5 बदमाश गिरफ्तार: 20 लाख रूपए के व्यापारिक लेने-देन के विवाद के चलते करवाया था अपहरण
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर पुलिस ने सायरा के पदराड़ा चौराहे से अपहरण किए गए सूरत के व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया है। पुलिस ने अपहरण करने वाले मुख्य आरोपी सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खासबात है कि अपहरण की साजिश रचने वाला कोई और नहीं अपह्रत व्यापारी मुकेश जोशी के साथ सूरत में कपड़ों की ट्रेडिंग करने वाला दूसरा व्यापारी सिरोही का प्रकाश चौधरी निकला, दोनों व्यापारियों के बीच व्यापारिक हिसाब में 20 लाख रूपए के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी राशि को वसूलने के लिए प्रकाश ने मुकेश के अपहरण की साजिश रच बदमाशों को सुपारी दी। udaipur police rescued kidnapped businessman and arrest five accused of kidnapping
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उदयपुर में सायरा थाना क्षेत्र के कमोल गांव निवासी व्यापारी मुकेश जोशी के अपहरण और फिरौती मांगने के आरोप में मुख्य आरोपी सिरोही के रोहिड़ा निवासी प्रकाश कुमार (37) पुत्र रामाराम चौधरी, जोधपुर के पीपाड़ निवासी कुलदीप सिंह (25) पुत्र अजमल सिंह, दुर्गेश (26) पुत्र किशन सिंह, जालोर के कोतवाली निवासी अमित गहलोत (26) पुत्र भगवानराम और पाली के नाणा निवासी सुरपाल सिंह (30) पुत्र शैतान सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अपहरण किए गए व्यापारी मुकेश कुमार जोशी को सकुशल बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया गया है।
टोल नाले पर दबिश देकर व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया
सायरा के कमोल निवासी मुकेश कुमार जोशी सूरत में कपड़ा व्यापारी हैं। वे 8-10 दिन पहले ही पत्नी के इलाज के लिए सूरत से उदयपुर सायरा के कमोल गांव आए हुए थे। 15 मई की शाम करीब 8 बजे मुकेश बहन पुष्पा के साथ डॉक्टर के यहां से गांव लौट रहे थे। सायरा क्षेत्र के पदराड़ा चौराहे पर काले रंग की एक कार आयी, जिसमें से तीन बदमाश उतरे, उन्होंने मुकेश जोशी को जबरन कार में बैठाया और अपहरण कर फरार हो गए। मुकेश के साथ खड़ी बहन पुष्पा घबरायी हालत में घर पहुंची और मुकेश की पत्नी दीपा को पूरी बात बतायी। दीपा ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, अपहरणकर्ताओं में एक आरोपी प्रकाश को पहचान लिया गया था तो पुलिस को व्यापारी की तलाश की मुख्य लीड मिल गयी। 16 मई की सुबह बदमाशों ने मुकेश की पत्नी को फोन किया और 20 लाख रूपए की फिरौती मांगी।
सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनों के जरिए पुलिस टीमें लगातार बदमाशों का पीछा कर रही थी। तभी बदमाशों के बालोतरा के सिवाना के देवडा टोल नाले की तरफ जाने की सूचना मिली। इस पर उदयपुर पुलिस ने जोधपुर पुलिस को सूचना दी और जोधपुर की कोबरा टीम और बालोतरा डीएसटी की मदद से देवड़ा टोल नाले दबिश देकर वहां बदमाशों की कार को रोक बदमाशों को धरदबोचा और व्यापारी मुकेश को उनके चंगुल से छुड़ा लिया।
2-2 लाख रूपए बदमाशों को बंटते और 10 लाख रूपए व्यापारी प्रकाश रखता
एडि.एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रकाश चौधरी और मुकेश दोनों सूरत में कपड़ा ट्रेडिंग करते हैं। प्रकाश चौधरी का मुकेश के साथ 20 लाख रूपए के व्यापारिक लेन-देन का विवाद चल रहा था। इसी राशि को वसूलने के लिए प्रकाश ने मुकेश के अपहरण की साजिश रची। प्रकाश को पता था कि मुकेश गांव गया हुआ है। प्रकाश ने अपहरण करने के लिए अन्य बदमाशों से संपर्क किया और 20 लाख रूपए वसूलने के लिए बदमाशों को सुपारी दी। इन बदमाशों ने प्रकाश के सामने शर्त रखी कि वह मुकेश से 20 लाख रूपए वसूलेंगे, इनमें 2-2 लाख रूपए पांच बदमाशों में बंटेंगे और 10 लाख रूपए प्रकाश चौधरी को मिलेंगे। प्रकाश इस पर तैयार हो गया। बदमाशों ने मुकेश के आने-जाने पर नजर रखी और मौका मिलते ही पदराड़ा चौराहे से उसका अपहरण कर लिया।
अपहरणकर्ताओं के विभिन्न थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले
गिरफ्तार हुए पांचों आरोपियों में व्यापारी प्रकाश के अलावा अन्य चारों बदमाशों कुलदीप सिंह, अमित गहलोश, दुर्गेश सिंह और सुरपाल सिंह के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
 
	    	



 
                        
                        