
श्रीगंगानगर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की पीसीपीएनडीटी टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर में एक सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में भ्रूण लिंग निर्धारण में शामिल 72 वर्षीय सेवानिवृत्त नर्स शारदा देवी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर डॉक्टर की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है। Rajasthan pcpndt team conducted decoy operation in Punjab and arrest retired nurse for gender identification by ultrasound machine
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. हेमंत जाखड़ ने बताया कि राजस्थान की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से लगते एरिया से श्रीगंगानगर का एक दलाल गर्भवती महिलाओं को पंजाब के अबोहर शहर में ले जाकर भ्रूण लिंग परीक्षण करवाता है। जिस पर टीम ने स्थानीय स्तर पर रेकी की तो सूचना सही पायी गयी। इस आधार पर पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम), 1994) टीम ने एक योजना बनाकर डिकॉय गर्भवति महिला को तैयार किया और इसके बाद श्रीगंगानगर के दलाल राजीव कुमार से संपर्क साधा।
दलाल राजीव ने 5 हजार रूपए एडवांस लेकर डिकॉय गर्भवति महिला को ने नर्स से बात कर महिला को पंजाब के अबोहर भेज दिया। अबोहर में डिकॉय गर्भवति को रिटायर्ड नर्स शारदा देवी ओबेरॉय मिली। उसने डिकॉय गर्भवति के परिजन से 35 हजार रूपए लिए और महिला को महालक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गई। यहां जांच के बाद बताया कि लड़का है और एक हजार रुपए बधाई की मांग कर डाली। इस दौरान गर्भवती महिला का इशारा मिलते ही टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया।
प्रथम दृष्टया डॉक्टर मनीष शर्मा ने इनकार किया कि उसकी कोई मिलीभगत नहीं है। हालांकि मामला संदिग्ध होने और महिला का एफ फॉर्म नहीं भरने के चलते अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज कर जब्त कर लिया गया। गर्भवती महिला से मिली जानकारी एवं आरोपी नर्स से पूछताछ में डॉक्टर की भूमिका संदेहास्पद लगी, जिस पर जांच की जा रही है। वहीं मशीन की भी उच्चस्तरीय टीम जांच करेगी। वहीं दलाल की तलाश की जा रही है।
जिस महिला नर्स शारदा देवी को टीम ने गिरफ्तार किया, वह 72 वर्ष की है और अबोहर के सिविल हॉस्पिटल में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत हो चुकी है। सरकारी पेंशन के साथ ही अबोहर के प्रतिष्ठित अमृत मॉडल स्कूल के ठीक सामने महिला की कोठी है, जिसमें वह वर्षों से क्लिनिक चला रही है और यहीं प्रसव करवाती है। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रशिक्षित है इस कारण अबॉर्शन भी करवाती है। इसी तरह डॉक्टर मूलतः अबोहर के रहने वाले हैं और श्रीगंगानगर में विवाहित इस डॉक्टर के खुद के दो बेटियां है। पत्नी पंजाब विद्युत विभाग में नौकरी करती है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.