जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर लूट करने वाले नेपाली नौकर सहित दो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से धर दबोचा है। नेपाली नौकर ने चार दिन पहले अन्य साथी बदमाशों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था। jaipur police arrest nepali servant with two accused in loot case
पुलिस ने बताया कि मामले में नेपाल निवासी भरत बिष्ट और बहादुर धामी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों बदमाश वारदात के बाद नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने की फिराक में थे। कांग्रेस नेता संदीप चौधरी ने प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए इस नेपाली दंपत्ति को 28 अप्रेल को ही काम पर रखा था। यह घर के फर्स्ट फ्लोर पर बने सर्वेंट क्वार्टर में रहता था।
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश
14 मई को वैशाली नगर निवासी कांग्रेस नेता संदीप चौधरी काम से बाहर गए हुए थे। उस दिन घर में उनकी मां कृष्णा चौधरी, पत्नी ममता चौधरी, बेटा राजदीप और बेटी राजश्री मौजूद थे। बदमाशों ने कृष्णा और ममता को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया था। इसके बाद लूट को अंजाम दिया।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साक्ष्य एकत्रित कर स्पेशल टीमें गठित की और आरोपियों के नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने की संभावना को देखते हुए पुलिस टीमों को संभावित बॉर्डर बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के लिए तुरंत रवाना किया गया। उत्तराखंड-नेपाल बॉर्डर पर निगरानी कर रही राजस्थान पुलिस टीम ने नेपाली नौकर और उसके साथी को बॉर्डर क्रॉस करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



