
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर नगर निगम और उसकी स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी शहरी सफाई व्यवस्था को लेकर कितने गंभीर है। इसका किसी को नमूना देखना हो तो समय निकाल कर देवाली पुलिया से प्रताप गौरव केंद्र पुलिया तक मदार नहर पर नजर डालकर आ जाए। इनकी सफाई व्यवस्था की शानदार पोल खुल जाएगी। यह वही मदार नहर है जिसका पानी फतहसागर को भरता है।(udaipur madar nahar)
निगम की स्वास्थ्य शाखा ने पिछले साल मानसून से पहले देवाली पुलिया से होते हुए नीमच खेड़ा, परशुराम कॉलोनी पुलिया, बड़गांव क्षेत्र में प्रताप गौरव केंद्र पुलिया से होते हुए मनोहरपुरा पुलिया तक मदार नहर की सफाई करवाई थी। सफाई कर्मियों ने झाडू लगाकर नहर की सफाई की और नहर में ही जगह जगह कचरा इकट्ठा किया। जिम्मेदार स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षकों को समय रहते उसी समय कचरे के ढेर को बाहर निकलवाना था, लेकिन किसी का इस तरफ ध्यान तक नहीं गया और आज भी साल भर से नहर में कचरे के ढेर लगे हुए है।(udaipur madar nahar)
नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा के अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा ही है कि वर्तमान में देवाली पुलिया से मनोहरपुरा पुलिया के बीच नहर में दीवार के पास-पास करीब 100 कचरे के साल भर से आज भी नहर में ही पड़े है। यह सफाई पिछले साल मानसून से पहले की गई थी और अब इस साल फिर मानसून आने का समय आ गया है।
मदार नहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हमने स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षकों और स्वास्थ्य शाखा की जिम्मेदार टीम की की शहरवासियों के सामने पोल खोलकर रख दी है। अब जब पोल खुली है तो स्वास्थ्य शाखा के अधिकारी अब निगम आयुक्त रामप्रकाश के सामने यह बहाना बनाते मिल जाएंगे कि यह कचरा पिछले साल का नहीं है। हमने तो उस दौरान सफाई करवा दी थी। अभी जो कचरा नजर आ रहा है वह तो नहर में पानी बंद होने के बाद लोगों ने डाला है, लेकिन हम निगम की स्वास्थ्य शाखा के बहाने बाज स्वास्थ्य अधिकारियों को यह भी बता देते है कि आप सच्चे हो तो साल भर की सैटेलाइट इमेज निकलवा कर देख लेना तकनीकी रूप से भी आपकी पोल खुल जाएगी।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.