श्रीगंगानगर,(एआर लाइव न्यूज)। श्रीगंगानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय तस्करी का खुलासा करते हुए 1ण्5 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन पकड़ी है, पुलिस ने हेरोइन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर से पाकिस्तान से आए खाली हेरोइन पैकेट भी बरामद हुए हैं। Sri Ganganagar police caught smuggler with heroin cost rs 1.5 crore
पुलिस ने बताया कि आरोपी तस्कर जोगेंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह रायसिख को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 321 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। यह कार्रवाई 75 एनपी लिंक रोड और 16 पीटीडी तिराहा के पास की गई। इस कार्रवाई में सूरतगढ़ सदर थाने के कांस्टेबल विद्याधर की विशेष भूमिका रही है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने घेरा डालकर संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी में उससे हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पाकिस्तान से आए दो खाली हेरोइन के पैकेट भी बरामद किए। ऐसे में संदेह है कि हेरोइन की यह खेप तस्करी कर सीमा पार से लाई गई है। पड़ताल में पता चला है कि कुछ हेरोइन देश के अन्य हिस्सों में सप्लाई की जा चुकी है। गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें