उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। आदिवासी क्षेत्र की बालिकाएं भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तैयारी के लिए कोचिंग कर सकेंगी। यह कोचिंग निशुल्क होगी। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत 100 जनजाति बालिकाओं को नीट की निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया। उदयपुर के राजकीय मॉडल आवासीय विद्यालय, ढीकली में कार्यक्रम आयोजित हुआ। NEET Free coaching starts for Tribal girl students
मंत्री खराड़ी ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कई बेटियों के माता-पिता के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे महंगी कोचिंग करवा सके, इसी बात को ध्यान में रखते हुए जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने यह निर्णय किया है। उन्होंने बेटियों से कठिन परिश्रम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर प्रश्न का उत्तर हमारे दिमाग में होना चाहिए। आप डॉक्टर बनें, तब आप अपने क्षेत्र, समाज में बेहतरीन डॉक्टर के रूप में पहचानी जाएं। इससे हम सभी को गर्व होगा।
मंत्री खराड़ी ने बताया कि जनजाति क्षेत्र से आईएएस के 25 और आरएएस के लिए 50 आदिवासी विद्यार्थियों के लिए जयपुर, दिल्ली की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निशुल्क कोचिंग के लिए भी प्रयास जारी है। जल्द ही इस बारे में निर्णय होगा। टीएडी मंत्री खराड़ी ने बेटियों से उनके 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की जानकारी लेते हुए कहा कि यदि किसी भी तरह की कोई समस्या हो, तो निसंकोच सम्पर्क करें। उन्होंने अपने मोबाइल नंबर भी शेयर किए। कोचिंग में खुलकर सवाल पूछने और शंकाओं का समाधान करने की सलाह दी।
टीएडी आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना आदिवासी अंचल की छात्राओं के लिए एक बड़ा अवसर है। नीट कोचिंग पर प्रति छात्रा 70 हजार रूपये का भुगतान कोचिंग संस्थान को किया जाएगा। छात्राओं को निशुल्क आवासीय एवं भोजन आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और ऑनलाइन कोचिंग संस्थान के बीच दो वर्ष का एमओयू हुआ है।
उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर आदि जिलों के टीएसपी क्षेत्र की 11वीं विज्ञान संकाय में अध्ययनरत बालिकाओं में से 100 बालिकाओं का चयन किया गया है। इस अवसर पर टीएडी अतिरिक्त आयुक्त गितेश श्री मालवीय, उपायुक्त रागिनी डामोर, निदेशक सांख्यिकी टीआरआई सुधीर दवे, प्रभारी डॉ अमृत दाधीच, एडीईओ, टीएडी, कोचिंग संस्थान के निदेशक रितेश अग्रवाल मौजूद रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.