- जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय और आए सुझाव
- फतहसागर और ओल्ड सिटी वीकेंड पर शाम 6 से 10 बजे तक पेडेस्ट्रियन जोन घोषित किया जा सकता है
उदयपुर,एआर लाइव न्यूज। शहर के फतहपुरा चौराहा पर बढ़ते यातायात दबाव और सिंग्नल लाईट के दौरान वाहनों की लंबी कतारे लगने की समस्या को देखते हुए जल्द ही इस चौराहे पर एआई बेस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट पर चर्चा कर यह निर्णय लिया गया। (udaipur Tourism Development Committee Meeting)
कलक्टर ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फतहपुरा चौराहे पर एआई बेस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट लागू करने के निर्देश दिए। यह व्यवस्था एक माह में लागू हो जाएगी। एआई सिस्टम वास्तविक समय में यातायात दबाव का विश्लेषण करेगा। यदि किसी विशेष दिशा में वाहनों की संख्या अधिक है, तो उस दिशा के लिए हरी बत्ती की अवधि बढ़ जाएगी। इससे लोगो को जाम से छुटकारा मिलेगा। वर्तमान में फतहपुरा चौराहा पर यातायात दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और चौराहे पर रेड सिंग्नल के दौरान कई बार वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। (udaipur Tourism Development Committee Meeting)
फतहपुरा चौराहा से कुछ आगे रोज लगता जाम :कोई ध्यान देने वाला नहीं
यूडीए ने फतहपुरा चौराहा को तो चौड़ा कर दिया लेकिन इसी चौराहा से कुछ दूर फतहपुरा-साईफन मार्ग पर पानेरी उपवन से ठीक पहले डीएवी स्कूल के पास सुबह-शाम लंबा जाम लगना आम बात हो चुकी है। खासकर शाम 6-7 बजे से जाम लगने की समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस कदर जाम लगता है कि कई बार एम्बुलेंस भी जाम में अटक जाती है और एम्बुलेंस चालक भी बेबस नजर आता है। जागरूक नागरिक साइफन चौराहा से फतहपुरा चौराहा मार्ग पर गैलेक्सी अपार्टमेंट तक कैप्सूल डिवाईडर लगाने की कई बार मांग कर चुके है इसी से जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है, लेकिन कोई भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।
जिला कलेक्टर ने फतहसागर को लेकर दिया सुझाव
जिला कलेक्टर ने सुझाव दिया कि फतहसागर क्षेत्र और ओल्ड सिटी में वीकेंड पर शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पेडेस्ट्रियन जोन घोषित किया जा सकता है। यानी इस अवधि में झील किनारे वाहनों का प्रवेश निषेध किया जा सकता है। इससे पैदल चलने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सुकुन से झील किनारे घुमने की सुविधा मिल सकेगी। जिला प्रशासन को इसके साथ ही फतहसागर किनारे बढ़ते अस्थायी अतिक्रमण पर भी सख्ती से अंकुश लगाने की जरूरत है। शहर के जागरूक नागरिक इसकी भी यूडीए, नगर निगम को कई बार शिकायत कर चुके है।
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट प्लान बनेगा
वाइल्ड लाइफ टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए कलक्टर ने संभाग के चित्तौड़गढ़, राजसमंद व अन्य जिलों को मिलाकर एक इंटीग्रेटेड सर्किट प्लान तैयार करने डीएफओ को निर्देशित किया। कलेक्टर ने डीएफओ को सज्जनगढ़ के घुमावदार रास्तों में लगे कन्वेक्स मिरर ;सुरक्षा दर्पणद्ध एक सप्ताह में ठीक करवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में इन बिन्दुओं पर भी हुई चर्चा
कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों पर बने सुविधाघरों की नियमित साफ-सफाई करवाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने एक माह के भीतर सभी पर्यटन स्थलों के बाहर आर्टिस्टिक संकेतक लगवाने, लपको के खिलाफ कार्रवाई और पर्यटन स्थलों पर पर्याप्त स्टाफ तैनात करने के पर्यटन थाना प्रभारी को निर्देश दिए। बैठक में नाइट टूरिज्म पर भी चर्चा की गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश, यूडीए आयुक्त राहुल जैन, संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग सुमिता सरोच, डीएफओ सुनील कुमार सिंह, एसीएफ सुरेखा, एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़, पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना, डीटीओ नितिन बोहरा, ट्रेफिक डिप्टी अशोक आंजणा और यूडीए के एसई अनित माथुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें