उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के उपलक्ष में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भव्य समारोह हुआ। नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में हुए कार्यक्रम में नर्सिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स ने ही विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों और स्किट के जरिए “एक नर्स के जीवन की चुनौतियों और उनके लिए हर जिंदगी कितनी मायने रखती है”, को बहुत ही मार्मिक और खास ढंग से बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीतांजली के संस्थापक जेपी अग्रवाल और वाइस चांसलर डॉक्टर राकेश व्यास ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। geetanjali medical college and hospital celebrates international nursing day
गणेश वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ और छात्रों ने रंग बिरंगी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। नर्सेज ने स्किट के माध्यम से एक नर्स के जीवन में एक जिंदगी कितनी मायने रखती हैं का अद्भुत चित्रांकन किया, जिस पर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
इस अवसर पर गीतांजलि ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने प्रोत्साहन से भरा उद्बोधन देते हुए कहा कि सफल जीवन जीने के लिए अनुशासन, दृढ़ निश्चय और कठिन मेहनत अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्टाफ बंधुओं एवं छात्रों को पहला सुख निरोगी काया पर भी व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि ईश्वर हुनर सभी को देता हैं, किसी का छिप जाता है तो किसी का छप जाता हैं। उन्होंने सभी को बेहतर बनने और ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।
जीएमसीएच के एचआर मैनेजर डॉक्टर राजीव पंड्या ने नर्स के जीवन में कठिनाइयां होने के बावजूद भी चेहरे पर शिकन न होने के गुणों की सराहना करते हुए विश्व की तमाम नर्सेज को काव्य पाठ के माध्यम से धन्यवाद अर्पित किया। डॉ. पंड्या ने अपने भाषण में बताया कि किस प्रकार जीएमसीएच अपने नर्सिंग स्टाफ को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उन्हें आवश्यक संसाधन और प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 92 यूनिट रक्तदान किया।
कार्यक्रम में जीएमसीएच के सीईओ ऋषि कपूर, सीएफओ रोशन जैन, सीएनओ विजेंद्र सिंह राठौड़, गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मयूर रावल व विभागों के एचओडी, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव पंड्या और श्रीमती राधिका ने संयुक्त रूप से किया।
यह भी पढ़ें : कार्डियो नेक्स्ट 2025 में देश के 300 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लिया हिस्सा
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.