
अजमेर,(एआर लाइव न्यूज)। अजमेर जिले में पीसांगन के नाथुथाला गांव में दो मासूम बच्चों को खेलते-खेलते संदूक में बंद होने से मौत हो गयी। शाम को बच्चों की मां मजदूरी से लौटी और बच्चों को घर पर नहीं देखा तो उसकी तलाश की, इस दौरान जब संदूक खोला गया तो बच्चे अचेत मिले। मां ग्रामीणों की मदद से बच्चों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर्स ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दोनों बच्चों 6 वर्षीय साबिर चीता और 4 वर्षीय समीर चीता के शव परिजनों के सुपुर्द किए हैं। ajmer news
जानकारी के अनुसार नाथुथाला गांव में लाडली खातून अपने दो बच्चों 6 वर्षीय साबिर चीता और 4 वर्षीय समीर चीता के साथ रहती थी। उसके पति का निधन पहले ही हो चुका था, इसके बाद से लाडली खातून मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही थी। गुरूवार को लाडली खातून रोज की तरह मजदूरी पर गयी थी, बच्चे घर पर ही खेल रहे थे। खेल-खेल में बच्चे घर में रखे लोहे के बड़े संदूक में जा छुपे, इस दौरान लोहे के संदूक का भारी ढक्कन गिर गया और संदूक बंद होने से बच्चे अंदर ही फंस गए। बच्चे संदूक से निकल नहीं पाए और अंदर दम घुमने से बेहोश हो गए और इस दौरान उनकी मौत हो गयी।
शाम को लाडली खातून जब मजदूरी कर लौटी तो घर में बच्चों को नहीं देख आस-पास तलाश की। बच्चों की तलाश के दौरान ही महिला ने संदूक का ढक्कन बंद देखा तो उसे संदेह हुआ, उसने तुरंत संदूक खोला तो दोनों बच्चे अंदर बेहोश मिले। बच्चों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए, जहां परिजनों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की लाशें देखकर उनकी मां बेसुध है और उसकी हालत खराब है। पति की मौत पहले ही हो चुकी थी, महिला बच्चों के सहारे जीवन यापन कर रही थी, अब बच्चों की मौत के बाद से महिला की हालत भी खराब है। यह देखकर गांव में भी गमगीन माहौल है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…
संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…
12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…
जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…
This website uses cookies.