राजस्थान समाज सेवा संस्थान का “सेवा मन से” अभियान
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर ने बढ़ती गर्मी में पक्षियों की सेवा के लिए परिंडा अभियान की शनिवार को शुरूआत की। यूआईटी के पूर्व चेयरमैन एवं पर्यावरण प्रेमी रवींद्र श्रीमाली ने माछला मगरी स्कीम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में एकलिंग पार्क से अभियान का शुभारंभ किया। rajasthan samaj seva sansthan
संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि शुभारंभ अवसर पर पर्यावरण प्रेमी दीपक बोल्या, नगर निगम की सांस्कृतिक समिति की पूर्व अध्यक्ष चंद्रकला बोल्या, मोनिल बोल्या, विवान श्रीमाली, संदीप बोल्या और रोशन ने भी पक्षियों की सेवा के लिए परिंडे लगाए। रवींद्र श्रीमाली ने संस्थान के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के सीजन में आमजन के साथ ही पक्षियों और पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था करना सबसे बड़ी सेवा है। rajasthan samaj seva sansthan parinda vitaran abhiyan

शिवम पार्क और त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर परिसर में भी लगाए परिंडे
राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की ओर से माछला मगरी स्कीम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र शिवम पार्क और त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर परिसर में भी लगाए परिंडे लगाए गए। यहां नाथूसिंह राजपूत, जमना लौहार और लक्ष्मी बाई वैरागी ने भी परिंडे लगाने की सेवा में सहयोग किया। परिंडे लगाने के दौरान पक्षी प्रेमियों ने परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी भी ली है।

आमजन को निशुल्क वितरण भी करेंगे
संस्थान के संरक्षक दिनेश कोठारी ने बताया कि अभियान के तहत संस्थान द्वारा उदयपुर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न पार्कों, सार्वजनिक स्थलों पर परिंडें लगाने के साथ ही आमजन को निशुल्क परिंडे वितरित भी किए जाएगें। परिंडे लगाने का यह अभियान गर्मी के पूरे सीजन में जारी रहेगा। कोई भी पक्षी प्रेमी,पर्यावरण प्रेमी परिंडा अभियान में राजस्थान समाज सेवा संस्थान का सहयोगी बन सकता है।


डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



