एआर लाइव न्यूज। सोने-चांदी की कीमतों में आज मंगलवार 18 मार्च को उतार-चढ़ाव जारी रहा, इस बीच आज चांदी एक लाख पार पहुंच गयी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शाम 6 बजे चांदी 1 लाख 400 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गयी, इससे पहले चांदी का भाव 99767 प्रति किलो था। जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम बढ़कर 88350 हो गया है। यह सोने-चांदी का ऑलटाइम हाई रेट चल रहा है।
today silver rate crosses 1 lakh rupees per 10 gram india bullion jewellers association



