आई हब गुजरात ने सांचीकनेक्ट के सहयोग से वेंचर एक्स – द डीप टेक एडिशन, इन्वेस्टर-स्टार्टअप कनेक्ट 2025 की मेजबानी की
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। आई हब गुजरात ने सांचीकनेक्ट के साथ मिलकर दो दिवसीय वेंचर एक्स – द डीप टेक एडिशन, इन्वेस्टर-स्टार्टअप कनेक्ट 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम ने डीपटेक स्टार्टअप्स को अग्रणी निवेशकों से जुड़ने, फंडिंग के अवसरों को बढ़ावा देने, ज्ञान के आदान-प्रदान और पारिस्थितिकी तंत्र सहयोग के लिए एक गतिशील मंच प्रदान किया। यह पहल डीपटेक नवाचार और उद्यमिता के केंद्र के रूप में गुजरात की बढ़ती प्रमुखता को उजागर करती है, जो उभरती प्रौद्योगिकियों में अग्रणी बनने के राज्य के दृष्टिकोण को गति प्रदान करती है। i hub gujarat and sanchi connect hosted venture x the deep tech edition investor startup connect 2025
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 25 से अधिक डीपटेक स्टार्टअप ने 19 से अधिक प्रमुख निवेशकों के समक्ष अपने अत्याधुनिक नवाचार प्रस्तुत किए। इन स्टार्टअप ने स्पेसटेक, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई और अक्षय ऊर्जा में समाधान प्रदर्शित किए। स्टार्टअप संभावित फंडिंग और रणनीतिक साझेदारी का पता लगाने के लिए सीधे निवेशकों से जुड़े।
डीपटेक स्टार्टअप्स को निवेशकों से सीधे जुड़ने के लिए एक मजबूत मंच
इस आयोजन की सफलता पर विचार व्यक्त करते हुए सांची कनेक्ट के सीईओ डॉ. सुनील के शेखावत ने कहा वेंचर एक्स 2025 ने डीपटेक स्टार्टअप्स को निवेशकों और उद्योग जगत के नेताओं से सीधे जुड़ने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान किया है।
आई-हब के सीईओ हिरणमय महंत ने कहा हम राज्य भर में डीप टेक स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए और भी पहल शुरू करने के लिए तैयार हैं। जिससे नवाचार और उद्यमिता में क्रांति आएगी।
इस कार्यक्रम में वेजलपुर विधायक अमित ठाकर, एसीएस सुनैना तोमर, जीएसआरटीसी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम नागराजन, उत्तराखंड तकनीक शिक्षा सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, एमओई के नवाचार निदेशक योगेश ब्रह्मणकर सहित भारत सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार के अन्य अधिकारी सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



