उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के सांस्कृतिक कार्यक्रम मृदंग-25 का मेडिकल स्टूडेंट्स की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। फेकल्टी, स्टूडेंट्स ने कार्यक्रम मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। aiims udaipur mridang 2025 end with students cultural performance
मृदंग-25 के समापन समारोह में चेयरमैन डॉ. कीर्ति कुमार जैन, डीन डॉ. विनय जोशी, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, डॉ. प्रिया जैन, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा की मौजूदगी ने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया। प्रथम वर्ष मेडिकल छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस से कार्यक्रम का आगाज किया। एक के बाद एक गानों पर स्टूडेंट्स ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शक दीर्घा में बैठे स्टूडेंट्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस बीच स्टूडेंट्स और फेकल्टी का रेंप वॉक भी हुआ जिसमें आकर्षक वेषभूषा में मौजूद प्रतिभागियों ने रेंप पर वॉक कर वाहवाही बटौरी।
पिछले एक सप्ताह में हुए मेहंदी, डांस, बेडमिंटन, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, फूटबॉल, बॉस्केट बॉल, सितोलिया, टीटी, चेस, केरम, फन स्पोर्ट्स, फीफा, फन किकेट,, टीशर्ट पेंटींग, रंगोली, मेकअप, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक दिया गया। फेकल्टी डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. पीयूष गर्ग, आदि ने गीतों से कार्यक्रम की रौनक में चार चांद लगा दिया। मिस्टर एवं मिस मृदंग को खिताब देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। aiims udaipur mridang 2025
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



