Home

कबाड़ी बनकर दिन में कॉलोनियों की रैकी और रात को चोरी: 16 चोरियों का खुलासा, चार चोर गिरफ्तार

कॉलोनियों, सूने मकानों की फोटो क्लिक करते, फिर प्लान बनाकर चोरियां: चारों बदमाश 19-21 साल के युवक

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के अंबामाता थाना पुलिस और डीएसटी ने शहर के घर-मकानों में हो रही चोरियों का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने 16 चोरियां कबूली हैं। खासबात है कि ये दिन में भंगार बीनने वाले या कबाड़ी बनकर शहर की पॉश कॉलोनियों में घूमते, घरों, रास्तों की फोटो लेकर रैकी करते और प्रीप्लानिंग के साथ रात को चोरियां करते थे। udaipur police bust theft gang arrest four thieves, accepted more than 16 theft in udaipur city

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पूर्बिया कॉलोनी, अंबामाता निवासी कालू उर्फ दिता (19) पुत्र नारायण कालबेलिया, गोवर्धन विलास के इंद्रा कॉलोनी निवासी महेन्द्र नाथ (21) पुत्र नारायण नाथ, डालचन्द्र (20) पुत्र नारायण नाथ, लोकेश नाथ (19) पुत्र देवीलाल कालबेलिया को गिरफ्तार किया है। चारों के खिलाफ पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में चोरी-नकबजनी के मामले दर्ज हैं। गिरोह के खुलासे में अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी, डीएसटी प्रभारी श्याम रत्नू के नेतृत्व में एएसआई विक्रम सिंह और कांस्टेबल जितेन्द्र की विशेष भूमिका रही है।

थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि क्षेत्र में हो रही चोरी-नकबजनी की रोकथाम के लिए टीम चालानशुदा चोरों की निगरानी कर रही थी। बीती शाम गश्त के दौरान पुलिस टीम को ये चारों बदमाश पीछोला किनारे बैठे दिखायी दिए, इनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर पुलिस ने इन्हें रोका, तलाशी में घरों के ताले तोड़ने में उपयोग होने वाले औजार, मोबाईल में पॉश कॉलोनियों व मकानों के फोटो मिले। पुलिस चारों को थाने लेकर आयी और सख्ती से पूछताछ की तो बदमाशों ने अंबामाता, सुखेर, गोवर्धनविलास, प्रतापनगर, सवीना, बड़गांव, नाई थाना क्षेत्र स्थित घरों व सूने मकानों के ताले तोड़ 16 चोरियां कबूली हैं। udaipur police bust theft gang

पुलिस ने बताया कि आरोपी भंगार बीनने वाले या कबाड़ी बनकर शहर की पॉश कॉलोनियों में घूमते थे। मोबाइल से कॉलोनियों, सूने मकानों और कॉलोनी के सभी रास्तों की वीडियो फोटो क्लिक करते थे। इन फोटो-वीडियो के आधार पर चोरी करने और फरार होने की पूरी प्लानिंग कर चोरियों को अंजाम दे रहे थे। गिरोह का मास्टर माइंड 19 वर्ष का कालू है।

अंबामाता थाना क्षेत्र में टीचर्स कॉलोनी में विष्णु पुत्र चन्द्रकृष्ण सक्सेना के घर, हर्ष नगर में विजय सिंह नरूका पुत्र भंवर सिंह के घर, श्रीनगर कॉलोनी में गिरिश कुमार पुरोहित के घर और नीमचखेड़ा में हुसैना पत्नी एहसान अली बोहरा के घर, प्रतापजी की बाड़ी अंबामाता स्कीम निवासी राजीव मज्जु पुत्र विनय कुमार सहित नीमच खेड़ा में तीन सूने मकानों में चोरी करना कबूल किया है। इसके अलावा सुखेर थाना क्षेत्र के बेदला, गोवर्धन विलास के हाउसिंग बोड कॉलोनी, सवीना सेक्टर-11, प्रतापनगर पुलिया के पास एवं प्रतापनगर की कालबेलिया बस्ती, बड़गांव के मनोहरपुरा एवं नहर किनारे स्थित मकान और नाई थाना क्षेत्र के कोड़ियात नया गुड़ा स्थित सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी करना कबूला है।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।

रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

Lucky Jain

Recent Posts

मुंबई: 17 बच्चों को बंधक बनाने वाला एनकाउंटर में मारा गया, पुलिस ने बच्चों को किया रेस्क्यू

बंधक बनाकर वीडियो जारी किया तो मचा हड़कंप मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। मुंबई के पवई इलाके…

3 hours ago

उदयपुर के बैंकों में 101 करोड़ रूपयों को वारिस का इंतजार : 1 नवंबर को लगेगा शिविर

संबंधित व्यक्ति अब कर सकेगा क्लेम : 1 नवंबर को उदयपुर में लगेगा विशेष शिविर…

4 hours ago

घूमर महोत्सव 2025 : सातों संभागों में होगा महोत्सव, कामकाजी महिलाएं और गृहिणियां भी करा सकती है रजिस्ट्रेशन

12 वर्ष से अधिक कोई भी किशोरी, युवती और महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं…

5 hours ago

जीएमसीएच में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 संपन्न

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में Skill-Up Rhinology कार्यशाला 2025 आयोजित की…

5 hours ago

उदयपुर देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित

जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने बनाई अपनी नई टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर…

8 hours ago

एसीबी ने होमगार्ड कंपनी कमांडर को 4 हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जयपुर की एसआईयू टीम ने आज गुरूवार को…

9 hours ago