उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस और सत्ता पक्ष के बीच चल रहा गतिरोध मंगलवार को भी खत्म नहीं हुआ। कांग्रेसी विधायक पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विधानसभा में सरकार के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर आज भी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दूसरी तरफ विपक्ष की गैर मौजूदगी में सदन की कार्यवाही चली।(controversy in rajasthan vidhan sabha)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर सदन में बने गतिरोध और सदन से निलंबित कांग्रेस के छह विधायकों का निलंबन निरस्त नहीं होने से कांग्रेसी विधायकों ने आज भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया। निलंबित विधायक जबरन सदन में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हुई। निलंबित कांग्रेस विधायकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। (controversy in rajasthan vidhan sabha)
कांग्रेसी विधायकों ने विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने, सुरक्षा कर्मियों व पुलिस के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की भी चेतावनी दी है।

सदन में भावुक हुए देवनानी
पक्ष-विपक्ष के गतिरोध के बीच आज सदन में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी कुछ देर के लिए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैने कोशिश की सबको संरक्षण देते हुए सदन की कार्यवाही चले। मेरे पास कई बार सत्ता पक्ष की तरफ से आरोप लगा कि आप विपक्ष का पक्ष ले रहे हो, कई बार विपक्ष की तरफ से आरोप लगा कि आप सत्ता पक्ष को बचा रहे हो। मैं तो आज आत्मा के साथ कह सकता हूं कि मैने कभी भी पक्षपात नहीं किया, न करूंगा। इसके बावजूद भी ऐसे शब्द सुनाई दे तो मन को पीड़ा होती है। यह कहते कहते वासुदेव भावुक हो गए और उनको गला भर आया।
देवनानी ने कहा कि सदन के बाहर सदन के लिए, अध्यक्ष और आसन के लिए जिस प्रकार के शब्दों को इस्तेमाल हो रहा है। उससे मैं बेहद आहत हूं। मैंने गतिरोध दूर करने की पूरी कोशिश की, लेकिन समझौते के अनुसार कांग्रेस विधायकों ने अपनी बात का पालन नहीं किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



