उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में एयरपोर्ट के पास हाईवे पर सोमवार देर रात महाकुंभ से लौट रहे गुजराती दंपत्ति की कार खड़े टैंकर से टकरा गयी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और गुजराती दंपत्ति में पति की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं पत्नी गंभीर घायल हैं। हाईवे पर टैंकर खराब होने के कारण चालक ने वहीं पार्क कर दिया था, तेज स्पीड में आ रही कार खड़े टैंकर से टकरा गयी। Car tanker accident in udaipur
खराब होने से हाईवे पर खड़े टैंकर से टकरायी कार
पुलिस ने बताया कि हादसे में गांधीनगर निवासी हरेश कुमार (52) पुत्र रामलाल की मौत हुई है, वहीं पत्नी वर्षा घायल हैं। हरेश कुमार पत्नी के साथ महाकुंभ गए थे और बीती रात महाकुंभ से वापस गांधीनगर गुजरात लौट रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। बीती रात हाईवे पर टैंकर खराब होने से उसके ड्राइवर ने टैंकर एयरपोर्ट के पास पार्क कर दिया था। स्पीड में आ रहे कार सवार हरेश कुमार हाईवे पर खड़े टैंकर को देखकर कार संभाल नहीं सके और खड़े टैंकर से टकरा गए। हादसे में उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया था, इससे हरेश कुमार और उनकी पत्नी को कार से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को कार से बाहर निकाला। हरेश कुमार की मौके पर मौत हो गयी, वहीं वर्षा को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



