चार राज्यों के 16 डेंटल कॉलेज की टीमों ने क्रिकेट टूर्नामेंट में लिया था हिस्सा
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। इस वर्ष आयोजित 8वां पैसेफिक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में भारत के 4 अलग.अलग राज्यों की 16 डेंटल टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट मैचों का आयोजन उदयपुर के विभिन्न क्रिकेट ग्राउंड पर 17 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया। Geetanjali Dental won Pacific Cup
16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया था। गीतांजलि डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट और पैसेफिक डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच का आयोजन 22 फरवरी को करनपुर क्रिकेट ग्राउंड में किया गया। फाइनल में टॉस जीतकर पैसिफिक डेंटल टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 161 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। पैसिफिक की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए शिवम पांडे ने 20 गेंदों पर 36 रनों की तूफानी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गीतांजलि डेंटल की टीम ने 3 गेंदें शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। गीतांजलि की तरफ से डॉ सौरभ सिंह ने 69 गेंदों में 120 रनों की पारी खेलीए जिसमें 6 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। मैन ऑफ द मैच डॉ. सौरभ सिंह को चुना गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में कुल 348 रन बनाए, वहीं गीतांजलि टीम के अभिनव ने गेंदबाजी में सर्वाधिक 13 विकेट हासिल किए। Geetanjali Dental won Pacific Cup
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



