पंचकूला हरियाणा में 3 फरवरी से शुरू होगी महिला क्रिकेट प्रतियोगिता
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार की छात्रा डाली गमेती का 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में हुआ है।(Cricketer Dali Gameti Dhar School Udaipur)
शारीरिक शिक्षक नीरज बत्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयनित 25 खिलाडियों का बीकानेर में दो दिवसीय चयन ट्राइल हुआ। इसमें डाली गमेती का चयन राजस्थान टीम की अंतिम 16 खिलाड़ियों में हुआ है।
राजस्थान टीम बीकानेर में प्रशिक्षण शिविर पश्चात राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए पंचकूला हरियाणा में 3 से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।(Cricketer Dali Gameti Dhar School Udaipur)
अब तक कई खिलाड़ी तैयार कर चुका धार स्कूल
उदयपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र में स्थित धार स्कूल एक के बाद एक कई खिलाड़ी तैयार कर चुका है। खास बात यह है कि इस स्कूल की छात्राएं खेल में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है और उदयपुर सहित देश प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इनमें अधिकांश छात्राएं आदिवासी है यह मेवाड़ के लिए गर्व की बात है। इसमें शारीरिक शिक्षक निरज बत्रा की अहम भूमिका रही है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



