उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जलदाय विभाग के सेवानिवृत चीफ इंजीनियर उदयपुर निवासी नरेंद्र धाकड़ को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग राजस्थान स्टेट सेंटर जयपुर द्वारा एक समारोह में सम्मानित किया गया।(Outstanding Engineering Services to Society)
जयपुर में हुए समारोह में धाकड़ को आउटस्टैंडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज टू सोसाइटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। धाकड़ ने विभाग में रहते हुए उदयपुर की पेयजल व्यवस्था से जुड़े प्रोजेक्ट में क्रियांवयन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके अलावा उन्होंने राजसमंद,भीलवाड़ा और कोटा शहर की पेयजल योजना में भी सक्रियता से काम किया। वर्तमान में धाकड़ विभिन्न सेवा संगठनों से जुड़े हुए है।(Outstanding Engineering Services to Society)



