 
                         
                        
                            - रोमांचक फाइनल मुकाबला देखने खेलप्रेमियों में दिखी दीवानगी
- हिंदुस्तान जिंक इलेवन की टीम रही उपविजेता:10 दिवसीय टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमों ने लिया भाग
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान के जावर में एमकेएम स्टेडियम में चल रहे 45वें मोहन कुमार मंगलम (एमकेएम) फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल मैच में कश्मीर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने हिंदुस्तान जिंक इलेवन को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस प्रतिष्ठित में टूर्नामेंट में देश की 12 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले के साथ ही हिन्दुस्तान जिंक ने जावर माइंस मजदूर संघ के सहयोग से चल रहे इस टूर्नामेंट के 45वें संस्करण का समापन किया।
इस टूर्नामेंट में हिन्दुस्तान जिंक इलेवन, दून स्टार एफसी देहरादून, केएमएसडब्ल्यूसी फुटबॉल क्लब मणिपुर, कश्मीर यूनाइटेड एफसी, डीएफए उदयपुर, राम मोहम्मद सिंह आजाद एफसी पंजाब, वाईबीएफसी महाराष्ट्र, अकोला मुंबई और आरटी बॉयज क्लब हैदराबाद सहित कई मजबूत टीमें शामिल हुई।

फुटबॉल को लेकर उदयपुर में इतना जुनून देख मैं भी अभिभूत : मोहम्मद अकबर
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय फुटबॉलर मोहम्मद अकबर ने कहा कि मैं उदयपुर में फुटबॉल के प्रति जो जुनून देख रहा हूं, उससे मैं अभिभूत हूं। बंगाल के बाद, मैने इतनी उत्साही खेल प्रेमियों की भीड़ नहीं देखी है। यह मेरे अपने खेल के दिनों की यादें ताजा कर देता है, जब हर मैच में स्टैंड खचाखच भरे होते थे। जावर स्टेडियम ने खेल के प्रति उत्साह को साबित कर दिया है और हर मैदान पर आने वाले दर्शक इस क्षेत्र में फुटबॉल की अपार लोकप्रियता का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुस्तान जिंक की सराहना करता हूं, जो जमीनी स्तर पर फुटबॉल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान करता है।

फाइनल रोमांचक मुकाबला देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमी रहे मौजूद
फाइनल मैच के दौरान क्षेत्रीय फुटबॉल संघ के दिलीप सिंह शेखावत, जिला फुटबॉल संघ के शकील अहमद, सलूम्बर पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, जावर के आईबीयू के सीईओ राम मुरारी, एमकेएम संचालन समिति के सचिव अभिमन्यु सिंह राणावत, एमकेएम समन्वयक दीपक गखरेजा, आयोजन समिति के सचिव लालू राम मीणा, नागा राम खराड़ी, सुब्रतो दास और सीटी प्रेमनाथ सहित कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
 
	    	



 
                        
                        