
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। गीतांजली यूनिवर्सिटी प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया, इसी के साथ पूरा प्रांगण राष्ट्रगान से गूंज उठा। मेडिकल स्टूडेंट्स ने मार्च पास्ट की। 76th Republic Day celebration in geetanjali university and geetanjali medical college and hospital udaipur
इस अवसर पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में वाईस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित अग्रवाल, वाईस चांसलर डॉ राकेश कुमार व्यास रहे, जीएमसीएच सीईओ ऋषि कपूर, गीतांजली यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार मयूर रावल, जीएमसीएच मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ हरप्रीत सिंह व सभी कॉलेज के डीन व प्रिंसिपल और स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
गीतांजली यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स की बाइक परेड ने सभी को रोमांचित किया। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स ने हर प्रदेश की संस्कृति को नृत्यों के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। कुछ छात्रों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी, जिनमें सामाजिक मुद्दों पर बहुत ही गहनता के साथ चित्रण किया गया। अभी महाकुम्भ के चलते कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रयागराज की प्रस्तुति रही, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और साथ ही वंदे मातरम और भारत की माता की जय के नारे कार्यक्रम के दौरान जोश भरते रहे।
चैयरमेन जेपी अग्रवाल एवं लीडरशिप टीम द्वारा गीतांजली में 10 वर्ष से कार्यरत डॉक्टर्स, फैकल्टीज और अन्य कर्मचारियों को फैसिलिटेशन अवार्ड से नवाजा गया जो कि एंप्लोई सेंट्रिसिटी का सर्वोच्च उदाहरण है। जेपी अग्रवाल ने सभी लोगों का अभिवादन करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा की गीतांजली हॉस्पिटल पिछले 17 वर्षों से सतत रूप से रियायती दरों पर हाई क्वालिटी ट्रीटमेंट मुहैया करवाता आया है और करवाता रहेगा। इस अवसर पर वाइस चांसलर ने बताया कि गीतांजली यूनिवर्सिटी यूजीसी के मापदंडों पर सफल रहा है जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम के अंत में लगभग 200 छात्रों द्वारा एक ही स्टेज पर गाला प्रस्तुति दी गई, जिसमें स्टेज पर रंग-बिरंगी वेशभूषा में नृत्य करते विद्यार्थियों को देखकर मन हर्षोल्लास से भर गया तथा यही गणतंत्र दिवस समारोह का सहर्ष समापन किया गया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
पीएमसीएच में हुआ जागरूकता कार्यक्रम : इन्टरवेंशनल न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. अतुलाभ वाजपेयी ने दी महत्वपूर्ण जानकारी…
जोधपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में आजीवन करावास की सजा भुगत…
बेमौसम बारिश का असर उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बेमौसम की बारिश, धूप नहीं निकलने और सर्द…
एआर लाइव न्यूज। दिल्ली में आयोजित समारोह में सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अर्थ डायग्नोस्टिक्स…
फेफड़ों के रोगियों के लिए उपचार की नई उम्मीद उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज…
एआर लाइव न्यूज। इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के वार्षिक सम्मेलन NATCON IASO 2025 में…
This website uses cookies.