उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर-5 निवासी 8 वर्षीय तक्ष जैन ने 1 मिनट 27 सैकंड में यूनाइटेड नेशन (UN) के सभी 195 देशों के नाम बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। तक्ष का नाम इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। तक्ष को ये सभी नाम कंठस्थ हैं। 8 year old Taksh jain from Udaipur created world record by speaking the names of 195 UN countries in 1 minute 27 seconds 1.27 मिनट
वीडियो में देखें तक्ष ने कैसे बोले 1.27 मिनट में 195 देशों के नाम
वर्तमान में तक्ष जैन केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 आगरा, यूपी में दूसरी कक्षा के छात्र हैं और उनके पिता कपिल जैन आगरा एयर फोर्स स्टेशन में पोस्टेड हैं। तक्ष के पिता ने बताया कि तक्ष की बचपन से ही भूगोल में बहुत रुचि है और उसकी याददाश्त बहुत अच्छी है। एयर फोर्स स्टेशन आगरा के उच्च अधिकारियों के द्वारा भी उनकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की गई है। कपिल जैन मूलतः भाणदा, खेरवाड़ा के निवासी हैं और परिवार हिरणमगरी सेक्टर 5 में निवासरत हैं। Taksh jain from Udaipur created world record
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें