एआर लाइव न्यूज। देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरूवार रात को निधन हो गया था, उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा। उनकी बेटियां आज शुक्रवार शाम तक यूएस से इंडिया पहुंचेंगी। शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. मनमोहन सिंह के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी गयी। सरकार ने 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य सीनियर लीडर डॉ मनमोहन सिंह के घर मौजूद रहे। former prime minister Dr Manmohan Singh passes away
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल के बताया कि डॉ मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा 28 दिसंबर को 9.30 बजे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय से शुरू होगी। उनकी पार्थिव देह आवास से एआईसीसी मुख्यालय लायी जाएगी। यहां कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। एआईसीसी कार्यालय से अंतिम यात्रा शुरू होकर अंतिम संस्कार स्थल तक पहुंचेगी। Dr Manmohan Singh passes away
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



