पीलीभीत,(एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने आज सोमवार तड़के पीलीभीत में संयुक्त ऑपरेशन करते हुए तीन आतंकियों को एनकाउंटर कर मार गिराया है। पुंलिस का दावा है कि ये तीनों खालिस्तानी आतंकी थे और खालिस्तानी कमांडो फोर्स से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। पुलिस ने अनुसार तीनों पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हुई ग्रेनेड हमला के आरोपी भी थे। pilibhit encounter
पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों के नाम गुरदासपुर निवासी गुरविंदर सिंह (25 वर्ष), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष) और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष) हैं। पंजाब पुलिस ने इन आतंकियों के पीलीभीत में छुपे होने की सूचना मिली थी। पंजाब पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचना दी और गोपनीय तरीके से यूपी और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन किया।
पुलिस ने गोपनीय सूचना के अनुसार आतंकियों के ठिकाने को घेरकर उनसे सरेंडर करने के लिए कहा। लेकिन तीनों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने फायरिंग की। तीनों आतंकी गोली लगने से ढेर हो गए, एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तीनों आतंकियों को मृत घोषित कर दिया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें