जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जयपुर स्मार्ट सिटी को देश का प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिला है। स्मार्ट सिटी की ओर से संचालित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से सभी व्यवस्थाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के चलते यह अवॉर्ड मिला है। (Jaipur Smart City SKOCH award)
जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अरूण हसीजा ने नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा को स्कॉच अवॉर्ड सौंपा। इस अवसर पर खर्रा ने कहा कि किसी भी शहर को साफ सुथरा बनाने सफाई कार्य की मॉनिटरिंग जरूरी है। जयपुर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से विभिन्न कार्यां की अच्छी मॉनिटरिंग हो रही है। ऐसे प्रयास से ही स्मार्ट सिटी जयपुर को प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड मिला है। इस प्रकार के प्रयास अन्य शहरों को भी करने चाहिए। (Jaipur Smart City SKOCH award)
सफाई व्यवस्था की कर रहे नियमित मॉनिटरिंग
जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अरूण हसीजा ने बताया कि इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में ठोस कचरा प्रबंधन में लगे वाहनों और मशीनरी की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। डोर टू डोर कचरा संग्रहण, प्रमुख सड़कों की सफाई,रात्रिकालीन सफाई जैसे कार्यां की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इन्हीं प्रयासों ने जयपुर स्मार्ट सिटी को स्कॉच अवार्ड दिलवाया है।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज के https://www.youtube.com/@arlivenews3488/featured यू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें