नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। सिंगापुर में आयोजित खिताबी मुकाबले में डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्राइस मनी से करोड़ों रूपए इनकम टैक्स चुकाना पड़ेगा। डी गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के बाद प्राइज मनी सहित करीब 11 करोड़ रूपए कमाए हैं। डी गुकेश शतरंज में विश्व खिताब जीतने वाले विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय है और सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन हैं। World chess champion D Gukesh to pay income tax more than 4.5 crore from prize money
चर्चा है कि कई बड़े खिलाड़ी जितनी प्राइज मनी जीतते हैं, उससे ज्यादा तो गुकेश को इनकम टैक्स में देनी पड़ेगी। हालां कि इस बात की आलोचना भी हो रही है, खेल प्रशंसकों का कहना है कि विश्वभर में देश को गौरवांवित करने वाले खिलाड़ियों को तो इनकम टैक्स में छूट देनी चाहिए। पूरे टूर्नामेंट में 21 करोड़ रुपये का पूल पुरस्कार था। नियमानुसार खिलाड़ियों को प्रत्येक मैच में जीत के लिए लगभग 1.68 करोड़ रुपये दिए जाते हैं, जबकि शेष राशि दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच समान रूप से वितरित की जाती हैण् तीन जीत हासिल कर डी गुकेश ने 5.04 करोड़ रूपए कमाए। डिंग लिरेन ने दो जीत हासिल की और 3.36 करोड़ कमाए। प्राइज मनी का शेष हिस्सा फाइनलिस्टों के बीच समान रूप से वितरित किया गया। जिससे डी गुकेश की कुल कमाई 11.34 करोड़ रुपये हो गयी है।
5 करोड़ से अधिक की आय पर 42 प्रतिशत टैक्स
भारत में 5 करोड़ से अधिक आय पर 37 प्रतिशत इनकम टैक्स और स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए 4 प्रतिशत टैक्स अतिरिक्त देना होता है। इस प्रकार डी गुकेश को टूर्नामेंट से कमाए 11 करोड़ रूपए में से करीब 42 प्रतिशत राशि जो साढ़े चार करोड़ रूपए से अधिक है, इनकम टैक्स में देनी पड़ सकती है। World chess champion D Gukesh
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें



