उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ डॉ. अरविंदर सिंह ने हाल ही स्वीडन के प्रतिष्ठित संस्थान प्रेजेंटेशन मास्टरी से कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन कौशल में एक महत्वपूर्ण प्रमाणपत्र हासिल किया है। यह उनके शानदार करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ता है। इस सर्टिफिकेट के लिए दुनिया भर से 431 प्रतिभागियों ने भाग लिया और डॉ. अरविंदर सिंह ने इसमें टॉप स्कोरर बन कर फिर से भारत का नाम रोशन किया। (arth group ceo dr arvinder singh top scorer in international presentation mastery program sweden)
तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और दो बार अंतरराष्ट्रीय टेडएक्स में अपने अनुभव साझा कर चुके डॉ. अरविंदर सिंह की इस उपलब्धि ने कम्युनिकेशन स्किल को नए तरीके से परिभाषित किया है। डॉ. अरविन्दर को गत वर्ष ब्रिटिश पार्लियामेंट और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से भी सम्मानित किया गया था। इस उपलब्धि पर डॉ. सिंह ने कहा कम्युनिकेशन सिर्फ अच्छे से बोलने तक सीमित नहीं है। यह समझ और विश्वास कायम करने का माध्यम है। इस प्रोग्राम ने मेरी लोगों के साथ गहरा संबंध बनाने की क्षमता को और मजबूत किया है।
डॉ अरविंदर सिंह ने कहा वर्तमान वैश्विक परिपेक्ष में खासकर स्वास्थ्य सेवाओं में कम्युनिकेशन और प्रेजेंटेशन कौशल की अहमियत बहुत बढ़ गई है। इस प्रोग्राम के जरिए उन्होंने महत्वपूर्ण स्किल्स जैसे कि श्रोताओं को किस तरह आपसे जोड़े रखने,, जटिल विचारों को सरल भाषा में समझाने, बोलचाल के साथ-साथ शरीर की भाषा का भी प्रभावी उपयोग करने, श्रोताओं के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, ध्यान से सुनने और अपनी प्रस्तुति को बेहतर तरीके से करने की तकनीकों में महारत हासिल की है। अब वे इन कौशलों का उपयोग एशिया भर के प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षण देने में करेंगे।
क्लिक कर यह भी पढ़ें : ग्लोबल प्रजेंटेशन मास्टर का खिताब भी जीत चुके हैं डॉ. अरविंदर सिंह
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.