
एआर लाइव न्यूज। भरतपुर के जगन्नाथ पहाड़िया मेडिकल कॉलेज में लगातार दो दिन तक रैगिंग मामले में कॉलेज प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए रैगिंग लेने वाली 7 छात्राओं और तीन छात्रों कुल 10 स्टूडेंट्स को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया है। ये स्टूडेंट्स 7 दिन तक कॉलेज की कक्षाओं में नहीं जा सकेंगे, साथ ही एक माह तक लाइब्रेरी, खेल मैदान, जिम भी नहीं जा सकेंगे। इनकी सजा दीपावली के बाद शुरू होगी। कॉलेज प्रशासन ने इन स्टूडेंट्स के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी दी है। (medical college 10 students suspended in ragging)
कॉलेज प्रशासन के अनुसार बीते दिनों कॉलेज में रैगिंग के दो अलग-अलग मामले सामने आए थे। कुछ सीनियर स्टूडेंट्स जूनियर छात्रों को रोककर उनकी रैगिंग ले रहे थे। सीनियर स्टूडेंट्स ने जूनियर्स को कॉलेज के कॉमन रूम में रोका और रैगिंग ली थी। शिकायत की जांच की गयी तो रैंगिंग की पुष्टि हुई, हालां कि जूनियर्स ने सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की मांग की थी। इसके बावजूद रैंगिंग मामले में गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने एनएमएसी के नियमानुसार जांच में रैगिंग के दोषी पाए गए 7 स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया है।
जूनियर्स को सीनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जब सीनियर स्टूडेंट्स कॉलेज कॉमन रूम में जूनियर छात्रों की रैगिंग ले रहे थे, तब वहां मौजूद कॉलेज के एक कर्मचारी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया था। ये वीडियो जब कॉलेज प्रशासन ने देखे तो रैगिंग को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.