
देवेंद्र शर्मा, उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 40 नेताओं की सूची जारी की है। खास बात यह है कि इसमें लगातार तीन बार विधानसभा का चुनाव हार चुके मांगीलाल गरासिया जैसे नेताओं के तो नाम है, लेकिन सीडब्ल्यूसी मैंबर रह चुके रघुवीर मीणा को पार्टी ने स्टार प्रचारक लायक भी नहीं समझा। रघुवीर मीणा उप चुनाव में सलूंबर से दावेदार भी थे, लेकिन पार्टी ने उनको टिकट भी नहीं दिया।(rajasthan by election star pracharak)
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट जैसे बड़े नेताओं को चुनावी प्रचार अभियान की कमान सौंपी है।
बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया, पूर्व विधायक मांगीलाल गरासिया, उदयलाल आंजना और पूर्व मंत्री रामलाल जाट के नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम बात कही जा सकती है कि पार्टी ने लगातार तीन बार गोगुंदा से विधानसभा का चुनाव हार चुके मांगीलाल गरासिया जैसे नेता को तो स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी दे दी, लेकिन रघुवीर मीणा जो कि कांग्रेस की सर्वोच्च कमेटी सीडब्ल्यूसी के मैंबर रह चुके है, उनको इस उप चुनाव में स्टार प्रचारक लायक भी नहीं समझा।(rajasthan by election star pracharak)
प्रदेश में सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव हो रहे है, उनमें सलूंबर विधानसभा सीट भी है। इसी सलूंबर क्षेत्र से रघुवीर मीणा और उनकी पत्नी बसंती देवी विधायक रहे है। रघुवीर मीणा सांसद के रूप में भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है। वे इस उप चुनाव में टिकट की दौड़ में भी शामिल थे, उसके बावजूद कांग्रेस ने रघुवीर मीणा को उनके निर्वाचन क्षेत्र में तवज्जो नहीं दी।
सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में रघुवीर मीणा टिकट के प्रबल दावेदार थे और अपना टिकट फाइनल मान रहे थे, उसके बावजूद उनका टिकट कट गया। माना जा रहा है कि रघुवीर मीणा को प्रदेश की राजनीति में मजूबती दिलाने में और सीडब्ल्यूसी का मैंबर बनवाने में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अहम रोल रहता आया, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गहलोत और रघुवीर के बीच दूरिया बनना शुरू हुई और धीरे-धीरे गहलोत ने रघुवीर को साइड लाइन कर दिया। माना जा रहा है कि अशोक गहलोत का भी इस बार साथ नहीं मिला, इसलिए रघुवीर उप चुनाव में टिकट पाने में सफल नहीं हो पाए।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
दूर दराज के क्षेत्र में पहुंची राजस्थान समाज सेवा संस्थान की टीम उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)।…
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
This website uses cookies.