उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो डूंगरपुर की टीम ने बुधवार को बिछीवाड़ा स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश चंद परिवादी का पेंशन प्रकरण तैयार करने की एवज में यह रिश्वत वसूल रहा था। (dungarpur ACB arrest government school shikshakarmi)
एसीबी महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश ने बताया कि डूंगरपुर के बिछीवाड़ा तहसील में राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा के शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड को 10 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने रमेश चंद के खिलाफ एसीबी कार्यालय पर शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि परिवादी का पेंशन प्रकरण तैयार करने की एवज में शिक्षाकर्मी रमेश चंद 20 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा है और रिश्वत नहीं दिए जाने पर परेशान कर रहा है।
परिवादी ने बताया कि वह परेशान होकर मजबूरी में रमेश चंद को 5 हजार रूपए दे चुका है, इसके बावजूद रमेश चंद काम नहीं कर रहा और बची हुई रिश्वत राशि 15000 रूपए के लिए परेशान कर रहा है। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज एसीबी ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी शिक्षाकर्मी रमेश चंद कोटेड को परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। dungarpur ACB arrest government school shikshakarmi teacher for taking bribe
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें