एआर लाइव न्यूज। राजस्थान पुलिस विभाग की भिवाड़ी एसपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के मामले के खुलासे के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं। एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की मोबाइल लोकेशन उनके ऑफिस के साइबर सेल के पुलिसकर्मियों द्वारा ही की जा रही थी। पुलिस मुख्यालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, अब निलंबित किए गए साइबर सेल के पुलिसकर्मियों से पूछताछ में खुलासा होगा कि आखिर कौन है जो एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की लोकेशन ट्रेस करवा रहा था। (Bhiwadi SP mobile location trace case)
यहां सवाल उठ रहे हैं कि साइबर सेल की टीम अपनी मर्जी से तो एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के पर्सनल मोबाइल लोकेशन ट्रेस नहीं कर सकते हैं। तो फिर उनकी लोकेशन किसके कहने पर ट्रेस की जा रही थी। ऐसा कौन है, जिसे महिला आईपीएस ऑफिसर की लोकेशन पता करनी थी। हालां कि इस बात का खुलासा जांच में हो जाएगा, लेकिन इस मामले से पुलिस विभाग की बड़ी किरकिरी हुई है। चर्चा है कि जब आईपीएस स्तर की महिला पुलिस अधिकारी ही पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य में महिला सुरक्षा के वास्तविक हालात कितने भयानक हो सकते हैं।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि इस मामले का मुझे 6 अक्टूबर को पता चल पाया, जिसकी मैंने पुलिस मुख्यालय जयपुर में जानकारी दी। पड़ताल की तो सूचना सही निकली, मेरे पर्सनल मोबाइल नंबर को मेरे ऑफिस के ही साइबर सेल द्वारा ट्रेस किया जा रहा था। इस पर सोमवार को साइबर सेल के इंचार्ज एएसआई श्रवण जोशी, हैड कांस्टेबल अवनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल, सतीश, दीपक, भीम और रोहिताश को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी साइबर सेल के जरिए पुलिस अधीक्षक के नंबरों को ट्रेस कर रहे थे।
एसपी ने कहा उम्मीद नहीं थी कि मेरे ऑफिस के कर्मचारी ही मेरे मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर रहे हैं, जबकि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी से कर रही हूं। जब विभाग के लोग ही इस तरह का काम करेंगे, तो फिर कैसे काम चलेगा। मेरी हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। (Bhiwadi SP mobile location trace case)
ज्येष्ठा मैत्रेयी वर्ष 2018 बैच की आईपीएस हैं। आईपीएस ट्रेनिंग के बाद 2021 में उदयपुर गिर्वा क्षेत्र में एएसपी पद पर तैनात रह चुकी हैं। इसके बाद भीलवाड़ा में एडि.एसपी, जयपुर पुलिस आयुक्तालय में डीसीपी और सिरोही, कोठपुतली में एसपी रह चुकी हैं। फरवरी 2024 से भिवाड़ी में एसपी हैं।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
उदयपुर की कुविरा सेन ने 36 किलो मे गोल्डन स्कोर के कड़े मुकाबले मे रजत…
सवीना खेड़ा, कलड़वास और नोहरा गांव में बनी योजना : लॉटरी से होंगे भूखंड आवंटन…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके रामेश्वरलाल…
तीन-तीन फीट गेट खोले फिर भी रात भर में उदयसागर में दो इंच पानी कम…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर की सूरजपोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को…
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात झुंझुंनु के उदयपुरवाटी…
This website uses cookies.