
उदयपुर/गोगुंदा,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर जिले के गोगुंदा के गांवों में आतंक फैला रहा आदमखोर पैंथर गोगुंदा से बड़गांव पहुंच गया है, जहां सोमवार तड़के उसने छठा इंसानी शिकार किया। आदमखोर पैंथर ने उदयपुर शहर से सटे बड़गांव उपखंड क्षेत्र के मदार पंचायत के राठौड़ों का गुड़ा गांव में मंदिर के पुजारी विष्णु गिरी का शिकार कर मार कर खा गया। मंदिर से 400 मीटर दूर मक्के के खेत में पुजारी का क्षत-विक्षत शव मिला है। सूचना पर कलेक्टर अरविंद पोसवाल सहित पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए गांव के स्कूल की छुट्टी कर दी गयी है और ग्रामीणों में दहशत है। (udaipur maneater panther kills temple pujari)
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि पैंथर आदमखोर हो चुका है और अब वह बार-बार इंसानों पर ही अटैक करेगा। आमदखोर पैंथर के पैटर्न के अनुसार विशेषज्ञ बता रहे हैं कि एक शिकार के बाद अगला शिकार 4 से 5 किलोमीटर की रेडियस में कर रहा है। पुलिसकर्मी, वनकर्मी और आर्मी के जवान और ग्रामीणों की 20 अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं, ये सभी टीमें वनक्षेत्र और आस-पास के संभावित स्थानों पर आदमखोर पैंथर की तलाश कर रही हैं। पुलिस डॉग स्क्वॉयड, आर्मी के अत्याधुनिक उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों को लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि आने वाले दो-तीन दिन घर के बाहर न सोएं। रात को घर से बाहर न निकलें, जब भी घर से बाहर निकलें तो समूह बनाकर ही जाएं।
राठौड़ों का गुड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात गवरी कार्यक्रम के चलते रात तीन बजे तक गांव में चहल-पहल थी। रात तीन बजे तक ग्रामीणों ने पुजारी विष्णु गिरी को देखा भी था। पुजारी मंदिर के बाहर सो रहे थे। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तो जमीन पर खून पड़ा देख उन्हें अंदेशा हुआ। कुछ ही देर में सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे हो गए, आस-पास पुजारी की तलाश की तो करीब 400 मीटर दूर मक्के के खेत में पुजारी का क्षत-विक्षत शव मिल गया। पैंथर ने पिछले शिकारों की तरह ही पुजारी का शिकार कर शव खाया था। पैंथर अटैक के मौके पर निशान भी थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस को सूचना दी। (udaipur maneater panther kills temple pujari)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.