मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा के गले पर झपट्टा मार चेन लूट ले गए बदमाश
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर शहर के भूपालपुरा M-रोड पर बुधवार सुबह बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली वृद्धा के पीछे से बाइक सवार बदमाश आए और गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट फरार हो गए। वृद्धा ने जब तक शोर मचाया, बदमाश बंशीपान चौराहा होते हुए फरार हो चुके थे। (chain snatching in udaipur) सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य संसाधनों के जरिए बदमाशों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। पीड़ित महिला चंदा हरकावत ने भूपालपुरा थाने में चेन स्नेचिंग की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
वारदात से घबरायी वृद्धा ने बताया कि वह सुबह घर टहलने के लिए निकली थी। वे घर के बाहर एम रोड पर ही टहल रही थीं, तभी पीछे से एक बदमाश आया और उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ले गया, बदमाश भागकर पास में खड़ी बाइक पर बैठा और बाइक चला रहे साथ के साथ फरार हो गया। वृद्धा ने कहा कि उन्होंने शोर मचाया। परिवार के सदस्य और पड़ोसी जब तक बाहर आए बाइक सवार दोनों बदमाश फरार हो चुके थे।

(chain snatching in udaipur)
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
रोचक वीडियोज के लिए एआर लाइव न्यूज केhttps://www.youtube.com/@arlivenews3488/featuredयू-ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें


