
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान जिंक की ओर से 29 सितंबर को आयोजित होने वाली वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन की घोषणा के साथ उसका पोस्टर और रेस डे जर्सी लॉन्च की गयी है। उदयपुर आईजी अजयपाल लांबा, कलेक्टर अरविंदर पोसवाल और हिंदुस्तान जिंक सीईओ अरूण मिश्रा ने वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन का अधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया। (Vedanta Zinc City Half Marathon on 29th september in udaipur)
सीईओ अरूण मिश्रा ने बताया कि यह मैराथन रन फॉर जीरो हंगर के उद्धेश्य के लिए की जा रही है। मैराथन का मुख्य संदेश ग्रामीण कुपोषण से बचाव है। हिंदुस्तान जिंक द्वारा आयोजित वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन (AIMS) और डिस्टेंस रेस का आधिकारिक सदस्य है, जिसे एआईएमएस प्रमाणन प्राप्त है। विश्व स्तर पर दौड़ कैलेंडर में सूचीबद्ध यह मैराथन धावकों के लिए एक असाधारण अनुभव होगी, जिसका मार्ग फतेह सागर झील के चारों ओर होगा।
वर्चुअल रूप से शामिल होते हुयीं हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल हेब्बर ने वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन के शुभारंभ पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीण कुपोषण से बचाव की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि कैसे मैराथन में लोगों को एकजुट करने की शक्ति है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उदयपुर की विरासत, दौड़ने के महत्व और जिंक. पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के माध्यम से ग्रामीण कुपोषण से बचाव के महत्वपूर्ण कारण के बारे में बात की।
एनी बडी कैन रन (एबीसीआर) के संस्थापक डॉ. मनोज सोनी के अनुसार हाफ मैराथन 21 किलोमीटर, कूल रन 10 किलोमीटर और ड्रीम रन 5 किलोमीटर की श्रेणियों के साथ यह आयोजन दुनिया भर के प्रोफेशनल और शौकिया धावकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगा। कार्यक्रम के आकर्षण में इजाफा करते हुए विश्व प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सैंड कौशिक ने एक ऐसी कहानी सुनाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें उदयपुर के समृद्ध इतिहास और मैराथन के मिशन का सार समाहित था।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज (AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
न तो फिल्म बनाना आता, न बॉलीवुड इंडस्ट्री का पता, फिर भी मशहूर होने के…
भारत से उमरा करने गए थे लोग हैदराबाद। सऊदी अरब में हुए एक भीषण बस…
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की : आरोपी लॉ थर्ड ईयर…
भारत सरकार की मदद से म्यांमार में फंसे साइबर गुलाम बनाकर भेजे गए कई पीड़ित…
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
This website uses cookies.